Career Opportunity in Astrology Field - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Featured

Monday, August 3, 2020

demo-image

Career Opportunity in Astrology Field

 Career Opportunity in Astrology Field
एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में करियर संभावनाएं


starry-sky-2533021__480
Astrology 

Hello Friends,

भारतीय समाज में एक ज्योतिषी अथवा एस्ट्रोलॉजर की सदियों से काफी महत्वपूर्ण रही है।आज के आधुनिक दौर में भी लोग ज्योतिष पर विश्वास करते हैं और उनसे अपने भविष्य के बारे में जानकारी लेने से परहेज भी नहीं करते।

 वर्तमान समय में क्या एस्ट्रोलॉजी को एक कैरियर के रूप में अपनाया जा सकता है। इसी विषय में हम इस लेख में जानेंगे।

What are Career Opportunity in Astrology Field एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में करियर संभावनाएं

horoscope-993144__480

ज्योतिष विद्या क्या हैं ?What is Astrology ?

Astrology मतलब ज्योतिष विद्या, एक ऐसा करियर है जिसमें भक्ति,विश्वास, निरंतर सीखने और सहानुभूति के भाव की जरूरत होती है। ग्रहों के chart को समझने और फिर उनकी व्याख्या करने के लिए व्यक्ति को गहराई से अध्ययन करने एवं अभ्यास करते रहने की आवश्यकता पड़ती है।

ज्योतिष का काम क्या हैं ? What is the work of an Astrologist?

photo-1532968961962-8a0cb3a2d4f5
Astrology 
एक ज्योतिष या एस्ट्रोलॉजर व्यक्ति की आकांक्षाओं के प्रति सावधान करता है। और उसे परेशानियों से निकालने के लिए उपाय बताता है। 

ज्योतिषी व्यक्ति के जन्म के समय की ग्रह स्थिति के आधार पर जन्मपत्री बनाता है। अथवा बनी पत्रिका का अध्ययन कर उस व्यक्ति को अपने संबंध में बेहतर समझ उत्पन्न करने में मार्गदर्शन देता है।


 ज्योतिषी व्यक्ति के विकास कार्य और सेहत से जुड़े मुद्दों पर ग्रहों के मुताबिक सलाह देता है। और उनके लिए उन कार्यों को करने के संबंध में शुुभ समय को बताता है।

ज्योतिष बनने के लिए किन-किन कौशलों की आवश्यकता होती है ?Which skills required to be an astrologist? 

photo-1533294455009-a77b7557d2d1


  • एक ज्योतिषी को ग्रहों के चार्ट को समझने और फिर उनकी व्याख्या करने के लिए व्यक्ति को गहराई से अध्ययन करने एवं अभ्यास करते रहने की आवश्यकता पड़ती है।
  •  ज्योतिषी को नई तकनीक से अच्छी तरह वाकिफ होने के साथ-साथ खगोल विज्ञान को समझने मनोविज्ञान और वैज्ञानिक स्पष्टीकरण देने में कुशल होना चाहिए।
  • एक ज्योतिषी में  ग्राहकों के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए।
  • ज्योतिष में जन्म कुंडली का विश्लेषण एवं काउंसलिंग करने की कुशल योग्यता होनी चाहिए।
  •  ग्रहों की स्थिति का अध्ययन करने का कौशल होना चाहिए। ग्राहकों की परेशानी वाले कारकों को समझ कर उनका समाधान करने का कौशल होना चाहिए।
  •  कुंडली में ग्रहों के स्थान स्थानांतरण की स्पष्टता ना होने पर ग्रहों के दिशा और उसके परिणाम का सही आकलन करने की योग्यता होनी चाहिए।
  • गणना करने में महारत हासिल होनी चाहिए।

ज्योतिष में कैसे करें करियर की शुरुआत ?How can start career in Astrology?

esoteric-652639__480

ज्योतिष में रुचि रखने वाले लोग इस क्षेत्र को अपना करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मैथमेटिक्स का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है। वैसे आज के डिजिटल युग में कुंडली कंप्यूटर पर ही बनाई जाने लगी है। लेकिन एक एस्ट्रोलॉजर को यह जरूर पता होना चाहिए कि बिना कंप्यूटर के किस प्रकार कुंडली बनाई जाती है।
ज्योतिष के क्षेत्र में करियर की शुरुआत इस विषय में बीए और एमए के साथ कर सकते हैं।हालांकि इस प्रोफेशन में आगे तक जाने के लिए इस विषय को पढ़ने में रुचि और इस क्षेत्र में शोध करने की योग्यता भी होनी चाहिए।
  एस्ट्रोलॉजर इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। एक एस्ट्रोलॉजर को अपने काम को हॉबी के रूप में लेना बेहतर होता है।इस प्रोफेशन में एक एस्ट्रोलॉजर के रूप में आप एस्ट्रोलॉजी से संबंधित संस्थाओं में काम कर सकते हैं। जैसे आप किसी अखबार के लिए भविष्यफल एवं राशि बताने वाले सेक्शन में भी काम कर सकते हैं।

 न्यूज़ चैनल अथवा धार्मिक चैनल में भविष्य बताने वाले प्रोग्राम में बतौर ज्योतिष काम किया जा सकता है। इसके अलावा मैट्रिमोनियल वेबसाइट में भी काम करने का विकल्प होता है।


ज्योतिष क्षेत्र में करियर इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां काम करते हैं? और आपका Network skill कैसा हैं?  अच्छा नेटवर्क और मार्केट में अच्छा नाम स्थापित करने के बाद आप फाइव स्टार ज्योतिष बन सकते हैं।आप अपनी कंसल्टेंसी भी चला सकते हैं।

 एस्ट्रोलॉजी का कोर्स कहां से कर सकते हैं?

 ज्योतिष कोर्स से संबंधित प्रमुख संस्थान निम्नलिखित
 है :-

  • Institute of Astrology Bhartiya Vidya Bhawan New Delhi 
           www.bvbdelhi.org
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 
          https://www.bhu.ac.in
  • Maharishi Institute of Vedic and management sciences, Bhopal
          www.mivms.com
  •  Lal Bahadur Shastri Rashtriya Sanskrit Vidyapeeth, New Delhi 
           www.slbsrsv.ac.in
  • Department of Future Studies, University of Kerala, तिरुअनंतपुरम
            www.keralauniversity.ac.in
हमें आशा हैं कि यह लेख आपके लिए सहायक होगा।
अगर यह लेख आपको पसंद आया तो आप इसे शेयर करें और अपने कमेंट करे
। 

Thanks! 

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post

Pages