सिम कार्ड के लिए अब होगा डिजिटल वेरिफिकेशन Digital KYC verification for SIM card - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Featured

Sunday, September 19, 2021

demo-image

सिम कार्ड के लिए अब होगा डिजिटल वेरिफिकेशन Digital KYC verification for SIM card

 

सिम कार्ड के लिए अब होगा डिजिटल वेरिफिकेशन Digital KYC verification for SIM card

call-71170__340


मोदी रकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटलाईजेशन करनें की प्रक्रिया में अब एक और इजाफा हो गया है। अभी तक आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए KYC को पूरा करने के लिए विभिन्न दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड आदि की फोटोकॉपी देनी पड़ती है। लेकिन जल्द ही आपको इससे आजादी मिलने वाली है। 


सिम कार्ड के लिए अब होगा डिजिटल वेरिफिकेशन 


मोदी सरकार ने इसके लिए भी डिजिटल KYC को मंजूरी दे दी है। जिसके अंतर्गत सिम कार्ड के लिए दस्तावेज का वेरिफिकेशन डिजिटल रूप में ही होगा।


कारण


ऐसा करने के पीछे सरकार ने कारण बताया है कि फिजिकल KYC होने से सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास 400 करोड़ से अधिक कागजों का अंबार जमा हुआ है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने अब नए मोबाइल कनेक्शन के लिए डिजिटल KYC कराने का फैसला लिया है।


  डिजिटल वेरिफिकेशन  के बारे में सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सिम कार्ड खरीदने के लिए अब डिजिटल फॉर्मेट में  वेरिफिकेशन होगा। इसके अलावा प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड में जाने पर दोबारा KYC नहीं किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post

Pages