Internet plan:-
Reliance jio,Vodafone , Airtel
Airtel, Jio,Vodafone |
भारत में भी यही हालात है सारे ऑफिस, दुकाने ,मार्केट बंद है। ऐसे हालात में लोगों को ऑफिस ना जाकर अपने घर से ही काम करने के लिए कहा गया है ।इस स्थिति में इंटरनेट की मांग और खपत दोनों ही बढ़ गई है जिससे जिस समस्या को हल करने के लिए और लोगों को सस्ता इंटरनेट प्लान देने के लिए जिओ रिलायंस और वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण प्लान और वाउचर लेकर आए हैं उनके प्लांस और वाउचर्स के बारे में जानकारी लेने के लिए.......
रिलायंस जियो ने Work From Home में इंटरनेट की जरूरत को देखते हुए सबसे सस्ता सालाना प्लान पेश किया है जिसमें 365 दिनों तक रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान के बारे में...
Jio prepaid plan( Rs 2,399 validity 365 days)
रिलायंस जियो ने वर्क फ्रॉम होम के लिए एक प्री-पेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 2,399 रुपये है। इसकी वैधता 365 दिनों की है और इसमें रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
Jio prepaid plan( Rs 2,121 validity 336 days)
2,399 के अलावा जियो के पास 2,121 रुपये का भी एक प्लान है जिसकी वैधता 336 दिनों की है और इसमें आपको हर रोज 1.5 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी।
बता दें कि ये दोनों प्लान जियो के हैं ना कि जियो फाइबर के।इसके अलावा जियो के पास कई अन्य डाटा प्लांस भी हैं जिनमें सिर्फ डाटा मिलता है और वैधता मौजूदा प्लान की ही रहती है। जियो के 151 रुपये वाले डाटा प्लान में 30 जीबी डाटा मिलता है, वहीं 201 रुपये वाले में 40 जीबी और 251 रुपये वाले में 50 जीबी डाटा मिलता है।
जियो के महत्वपूर्ण वाउचर Important voucher of JIO
लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के दौरान लोग अपने घरों में बैठकर अपना अधिकतर समय इंटरनेट पर बिता रहे हैं। यही वजह है कि इंटरनेट की खपत एकदम से बढ़ गई है। इस खपत को ध्यान में रखकर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में मौजूदा प्लांस से हटकर डाटा वाउचर्स पेश किए हैं, जिनको रिचार्ज करके यूजर्स अतिरिक्त डाटा का फायदा उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं रिलायंस जियो के इन डाटा वाउचर्स के बारे में विस्तार से...
जियो का 11 रुपये वाला वाउचर
यूजर्स को इस वाउचर में 800 एमबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 75 नॉन-जियो मिनट मिलेंगे। यूजर्स इस पैक को अपने मौजूदा प्लान के साथ जोड़ सकते है।
जियो का 21 रुपये वाला वाउचर
यूजर्स को इस वाउचर में 2 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 200 नॉन-जियो मिनट मिलेंगे। यूजर्स इस पैक को अपने मौजूदा प्लान के साथ जोड़ सकते
जियो का 51 रुपये वाला वाउचर
यूजर्स को इस वाउचर में 6 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 500 नॉन-जियो मिनट मिलेंगे। यूजर्स इस पैक को अपने मौजूदा प्लान के साथ जोड़ सकते है।
जियो का 101 रुपये वाला वाउचर
यूजर्स को इस वाउचर में 12 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट मिलेंगे। यूजर्स इस पैक को अपने मौजूदा प्लान के साथ जोड़ सकते है।
जियो का 251 रुपये वाला वाउचर
यूजर्स को इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा (कुल 102 जीबी डाटा) मिलेगा। लेकिन कंपनी इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए मिनट नहीं देगी। वहीं, इस प्लान को भी मौजूदा पैक के साथ जोड़ा जा सकता है।
Prepaid plan of Jio Airtel or Vodafone
कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और यह कब समाप्त होगा इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। ऐसे हालात में हर महीने दुकान पर जाकर रिचार्ज कराना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मोबाइल फोन के उपयोगकर्ता परेशान हो गए हैं। उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए Jio, Airtel और Vodafone आपके लिए कुछ खास ऑफर लेकर आए हैं जिनमें आपको एक जीबी से ज्यादा डाटा और 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी उनके इन ऑफर्स की जानकारी निम्नलिखित है:-
Jio का 444 रुपये वाला प्लान
जिओ उपयोगकर्ता को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही कंपनी यूजर्स को कॉलिंग के लिए 2,000 एफयूपी मिनट देगी। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान के साथ जियो प्रीमियम एप्स मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की समय सीमा 56 दिनों की है
Vodafone का 449 रुपये वाला प्लान
Vodafone |
वोडाफोन का यह प्लान खास है, क्योंकि इसपर डबल डाटा ऑफर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा के साथ अतिरिक्त 2 जीबी डाटा (कुल 4 जीबी डाटा) मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले और जी5 एप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
Airtel |
यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही यूजर्स इस प्लान के जरिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को जी5, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।
No comments:
Post a Comment