New Business Idea- Honey Business
(शहद बनाने का व्यापार)
अगर आप नया बिज़नेस (New Business Idea) शुरू करने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको एक नया और सबसे अलग तरह का बिज़नेस (Business Idea) आइडिया बताने जा रहे हैं, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी पूरा सहयोग करेगी।
इस बिजनेस को गांव औऱ शहर, दोनों जगह के लोग शुरू कर सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह बिजनेस बड़े स्तर पर करना चाहते हैं या छोटे स्तर पर।
मधुमक्खी पालन का व्यापार कृषि के साथ साथ होने वाला व्यापार हैं। इस व्यापार की सहायता से आपको सीजन के तौर पर अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है आप चाहे तो इस व्यापार के साथ सरकार से मदद भी ले सकते।
शहद बनाने का बिजनेस (Honey Business)
आप हनी हाउस (Honey House) और हनी प्रोसेसिंग प्लांट (Honey Processing Plant) का बिजनेस कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो आपको लाखों की कमाई (Earning Money) दे सकता है। इसको शुरू करने में सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलेगा।
आप सब जानते हैं क सेहत के लिए शहद (Honey) बहुत लाभकारी होता है। मौजूदा समय में कई लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे में हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का बिजनेस एक फायदे का सौदा हो सकता है।
आजकल कई बड़ी कंपनियां शहद बनाकर पैकिंग में बेच रही हैं। बता दें कि Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) के तहत खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की तरफ से कई प्रोग्राम चलाए जाते हैं। इनके द्वारा हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का काम किया जा सकता है।
शहद के बिजनेस में निवेश (Investing in the Honey Business)
खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के मुताबिक, अगर आप 20 हजार किलोग्राम शहद बनाने वाले प्लांट लगाना चाहते हैं, तो इसमें लगभग 24 लाख 50 हजार रुपए की लगात आएगी। इसमें 16 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा। इसके अलावा 6 लाख 15 हजार रुपए सब्सिडी के रूप मिल जाएंगे।इसका मतलब है कि आपको इस बिजनेस में सिर्फ 2 लाख 35 हजार रुपए तक की लागत लगानी होगी।
शहद के बिजनेस में सरकारी सहायता (Government help in honey business)
अगर आप हनी हाउस और इसके प्रोसेसिंग प्लांट का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग 65 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है। इसके अलावा कमीशन आपको 25 प्रतिशत सब्सिडी भी देता है। इस बिजनेस में आपको सिर्फ 10 प्रतिशत तक की राशि लगानी होगी।
शहद के बिजनेस से मुनाफ़ा (Profits from Honey Business)
अगर शहद की कीमत 250 रुपए प्रति किलोग्राम है और आप सालाना लगभग 20 हजार किलोग्राम शहद बनाकर तैयार करते हैं, तो सालाना 48 लाख रुपए की बिक्री हो सकती है। बिजनेस के बाकी सब खर्च निकालकर आप सालाना लगभग 13 लाख रुपए तक का मुनाफ़ा कमा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment