Pradhan Mantri Avas Yojana (PMAY) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Friday, September 4, 2020

Pradhan Mantri Avas Yojana (PMAY)

 

प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY):- घर खरीदने का सपना साकार करिए 3.50 लाख में, प्रक्रिया क्या हैं जाने?

प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY


 घर खरीदना प्रत्येक आदमी का एक सपना होता है।और हर कोई इसे साकार करना चाहता है।यदि आप भी घर खरीदने का सपना साकार करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया हैं  'प्रधानमंत्री आवास योजना'। 2015 में  प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू किया गया था और 2022 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

भारत ने चाइना के किन 118 एप्स पर प्रतिबंध लगाया जानिए

क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) का भी फायदा


 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सरकार ने क्रेडिट लिंक्ड  सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। इससे 2.50 लाख से ज्यादा मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा होगा।

इस स्कीम के तहत पहली बार घर खरीदने वालों को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS)  के तहत घर  होम लोन के इंट्रेस्ट पर सब्सिडी मिलता है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY) का उद्देश्य क्या हैं ?


 प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने तक देश के सभी कमजोर आय वर्ग वालों को भी शहरी या ग्रामीण इलाकों में घर खरीदने का सपना साकार कराना है।उनके पास जल कनेक्शन, शौचालय की सुविधा, 24 घंटे बिजली की सुविधाओं के साथ-साथ पक्के आवास हों।


प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में बुकिंग शुरू


उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेश के 19 शहरों में 3516 PMAY मकानों के लिए 1 सितंबर से ही बुकिंग खोल दी है। यह मकान गरीबों को केवल 3.50 लाख रुपये में मिलेंगे।इसके तहत कुल 3516 मकानों की बुकिंग होगी।सबसे ज्यादा 816 मकानों के लिए लखनऊ में बुकिंग खोली गई है। इस योजना के तहत घर खरीदने की चाह रखने वाले लोग 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अन्तर्गत घर खरीदने के लिए क्या शर्तें हैं? 


प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY) योजना के तहत उन्हीं को घर दिए जाएंगे, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होगी। 
राज्य के गरीबों लोगों को केवल 3.50 लाख रुपये में घर मिलेंगे। यह रकम उन्हें 3 साल में लौटानी होगी। पहले UP हाउसिंग डेवलपमेंट काउंसिल ने 5 साल की किस्त पर मकान देने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन इसे कम करके 3 साल कर दिया गया है।
 इस योजना के तहत गरीब लोगों को मिलने वाले घर का कारपेट एरिया 22.77 वर्गमीटर और सुपर एरिया 34.07 वर्गमीटर होगा।

 प्रधानमंत्री आवास योजना में  आवेदन के लिए क्या होना चाहिए?



प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का होना जरूरी है। address proof के लिए वोटर आईडी, आधार कार्ड, पास, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो आई कार्ड आदि चाहिए। इनकम प्रूफ में पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की रसीद और पिछले 2 महीने की salary slip देनी होगी।

यूपी के इन जिलों में मिलेगा घर


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ में सबसे ज्यादा 816 मकानों की बुकिंग होगी। गाजियाबाद में 624, मेरठ के जागृति विहार में 480 और गोंडा में 396 मकान दिए जाएंगे। मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली और मेरठ में 96-96 घरों के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी में 48-48 घरों के लिए बुकिंग होगी।

आवेदन करने की प्रक्रिया  


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए application form  की पीस 100 रुपये है। और registration  कराने के लिए 5000 रुपये बैंक में जमा कराना पड़ेगा।

1. सबसे पहले आप PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in में लॉग इन करिए।
2. अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो बाकी 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें।
3. पहले कॉलम में आधार नंबर लिखिए। दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम लिखिए
4. इसके बाद खुलने वाले पेज पर अपनी निजी जानकारी भरिए।
5. इसके बाद भरी गई अपनी जानकारी को प्रमाणित करिए।
6. अब submit  करने के बाद आपको यहां captcha code  डालना होगा
7. इसके बाद आप इस फॉर्म को दुबारा submit करिए।




No comments:

Post a Comment

right column

bottom post