ग्रीन टी बनाने की विधि:- Method to Prepare Green Tea in Hindi - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Thursday, May 6, 2021

ग्रीन टी बनाने की विधि:- Method to Prepare Green Tea in Hindi


ग्रीन टी बनाने की विधि:- Method  to Prepare Green Tea in Hindi


Method  to Prepare Green Tea in Hindi


आप घर में ग्रीन टी बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं। इस लेख में ग्रीन टी बनाने की विधि दी गई है। ग्रीन टी तीन प्रकार से बनाई जा सकती है :- पहला पत्ते वाली ग्रीन-टी , दूसरी पाउडर वाली ग्रीन-टी , तीसरी  टी बैग वाली ग्रीन-टी।

 तीनों  प्रकार की ग्रीन-टी बनाने का तरीका अलग है। नीचे तीनों प्रकार की टी बनाने की विधि दी गई है।


यह भी पढ़ें 👇

 घर में गुलाब जल कैसे बनाएं


1. पत्ते वाली ग्रीन-टी बनाने का तरीका




सामग्री:


ग्रीन-टी के पत्ते


एक कप गर्म पानी


बनाने की विधि:


सबसे पहले ग्रीन टी के पत्तों को अच्छे से साफ पानी से धो लीजिए। उसके बाद एक बर्तन में पानी गर्म करिए। अब गैस बंद कर दीजिए और गर्म पानी में ग्रीन टी के पत्ते डाल दीजिए। जब उसका रंग पानी में मिल जाए तब उस पानी को दूसरे बर्तन यानी कप में छलनी से छान लीजिए सर्वाधिक के लिए उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पीजिए।


How to make Aloe Vera oil at home


2. टी बैग वाली ग्रीन-टी रेसिपी


Method  to Prepare Green Tea in Hindi

सामग्री एक कप चाय के लिए


एक ग्रीन-टी बैग


एक कप गर्म पानी


बनाने की विधि:


  सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करे अब इसमें से गर्म पानी एक कप में निकालिए।  एक कप गर्म पानी में ग्रीन-टी के बैग को एक से दो मिनट के लिए भिगोएं। 2 से 3 मिनट तक इसे रहने दें। जब उसका कलर पानी में निकल जाए टी बैग को निकाल दें। स्वाद के लिए शहद मिलाकर इसका सेवन करें।


3. पाउडर वाली ग्रीन-टी बनाने की विधि 


Method  to Prepare Green Tea in Hindi


सामग्री:

 एक चम्मच ग्रीन-टी पाउडर


एक कप पानी


एक चम्मच शहद


बनाने की विधि:


एक बर्तन में पानी उबालें अब इस पानी को एक कप में निकाल लीजिए अब इसमें ग्रीन टी का पाउडर मिलाकर चम्मच से मिक्स कर लीजिए।

तीन से पांच मिनट बाद इसे चाय की छन्नी से छान लें।

स्वाद के लिए इसमें शहद मिलाकर सेवन करें।


No comments:

Post a Comment

right column

bottom post