Fastag Confusion:- क्या आप भी फास्टैग से संबंधित सवालों को लेकर उलझन महसूस कर रहे हैं?जैसे फास्टैग क्या होता, इसको रिचार्ज कैसे करें, क्यों आया फास्टैग? कहां से ले फास्टैग? अगर गाड़ी का फास्ट टैग नहीं है तो फिर क्या होगा? - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Thursday, April 29, 2021

Fastag Confusion:- क्या आप भी फास्टैग से संबंधित सवालों को लेकर उलझन महसूस कर रहे हैं?जैसे फास्टैग क्या होता, इसको रिचार्ज कैसे करें, क्यों आया फास्टैग? कहां से ले फास्टैग? अगर गाड़ी का फास्ट टैग नहीं है तो फिर क्या होगा?

Fastag Confusion:- क्या आप भी  फास्टैग से संबंधित सवालों को लेकर उलझन महसूस कर रहे हैं?



Fastag Confusion



यदि आप अपनी गाड़ी पर सफर करते हुए किसी टोल प्लाजा पर जाते हैं और आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा है, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। क्योंकि गाड़ी से रोड पर चलना के लिए अब फास्टैग अनिवार्य हो गया है। टोल टैक्स पर नकद भुगतान बंद होने के बाद अब हर गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगे इस कार्ड से ही टोल का भुगतान करना होगा।


फास्टैग को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सवाल है। जैसे फास्टैग क्या होता,इसको रिचार्ज कैसे करें, क्यों आया फास्टैग?कहां से ले फास्टैग?अगर गाड़ी का फास्ट टैग नहीं है तो फिर क्या होगा?


फास्टैगक्या होता?

यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है, जो नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर काम आता है। टोल प्लाजा पर लगे सेंसर फास्ट टैग स्कैन कर टोल टैक्स आपके अकाउंट से ले लेते हैं। इस डिवाइस में रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी मजबूत होता है।


  फास्टैग की आवश्यकता क्यों ?


  प्रतिदिन हाईवे पर वाहनों की संख्या मे लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं जिससे टोल कलेक्शन पर वाहनों की भीड़ लग जाती हैं और घंटों जाम लगा रहता हैं। हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस प्रकार की तेज तकनीक की जरूरत थी।


कहां से ले फास्टैग

आप पेटीएम या फिर अपने बैंक से संपर्क करके घर बैठे अपना फास्ट टैग प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो किसी भी टोल पर अपनी आरसी और मोबाइल नंबर के आधार पर फास्ट टैग ले सकते है।फास्ट टैग तुरंत काम करना शुरू कर देता है।


यह भी पढ़ें 👇 

FASTag की शुरुआत भारत में कब हुई? और यह कैसे काम करता है?


फास्ट टैग कैसे रिचार्ज करें ?

FASTag रिचार्ज करने के लिए आपको FASTag portal पर user ID और वॉलेट आईडी का इस्तेमाल करते हुए login  करना होगा। 

 इसके बाद 'payment and topup' का ऑप्शन आएगा। जिसके आने के बाद 'Recharge' पर क्लिक करें।

 वॉलेट आईडी को select करे जिसमें आप पैसे जमा करना चाहते हैं ।

 यदि FASTag आपके बैंक खाते से पहले से जुड़ा हुआ है, तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। 

 टोल भुगतान के लिए आपके FASTag से जुड़े बैंक खाते में पर्याप्त पैसे होने चाहिए। 

यदि आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से link किया है, तो इसे आप cheque, UPI, debit card , credit card, NEFT, bet banking से भी रिचार्ज कर सकते है। 

एक गाड़ी का फास्टटैग  दूसरे गाड़ी के लिए प्रयोग किया जा सकता है?

सभी गाड़ियों का अपना अलग-अलग फास्ट टैग होता हैं। यदि आप यह समझते हैं की एक गाड़ी पर लगा हुआ फास्टैग सभी गाड़ियों पर काम आ जाएगा तो यह संभव नहीं है, क्योंकि  सभी गाड़ियों का अपना नम्बर होता है जो डिजिटल डाटा में अंकित होता हैं। जब आप टोल पर जाते हैं तो आपकी गाड़ी का नंबर और फास्ट टैग दोनों का मेल खाना जरूरी है।


फास्ट टैग गुम हो जाए तो


अगर फास्ट टैग कहीं गुम हो जाता है या किसी वजह से खराब हो जाता है, तो आप दूसरा फास्टैग ले सकते हैं। दूसरे वाले फास्ट टैग को एक्टिव कराने पर पहले वाला अपने आप निष्क्रिय हो जाएगा।


अगर फास्ट टैग नहीं हुआ


अगर आपने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगाया हैं तो भारी  जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए ध्यान रहे कि बिना फास्टैग लगे अपनी गाड़ी को लेकर हाईवे पर ना जाए।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post