बालों के लिए शिकाकाई पाउडर के फायदे (Benefits of Shikakai powder for hair)
शिकाकाई पाउडर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। शिकाकाई पाउडर में ऐसे बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को स्वस्थ्य रखने और विभिन्न रोगों से सुरक्षा करने में मदद करते हैं।
शिकाकाई पाउडर बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। शिकाकाई पाउडर का काढ़ा बनाकर इससे बाल धोने से बाल मजबूत, घने, चमकदार, लंबे और खूबसूरत हो जाते है। बालों में शिकाकाई पाउडर का मास्क भी लगाया जा सकता है यह बालों के लिए बेहद लाभदायक होता है। शिकाकाई पाउडर को नियमित रूप से बालों में लगाने से यह बालों और सिर से संबंधित विभिन्न रोगों से सुरक्षा करने में मदद करता है।
रूसी दूर करने के लिए
शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल बालों में करने से यह बाल एवं सिर की त्वचा को साफ रखने में मदद करता है। बालों में अधिक रुसी और तैलीय त्वचा की समस्या होने पर शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल करें इससे यह समस्या ठीक हो जाएगी।
यह भी पढ़ें 👇
आंवला हमारी सेहत और सौन्दर्य के लिए कैसे लाभकारी होता है? आंवला को अमृत क्यों कहा जाता है
दो मुंहे बालों से बचाव के लिए
केमिकल हेयर ट्रीटमेंट, स्ट्रेटनिंग और फ्री-रेडिकल के उत्पादन के कारण बालों में स्प्लिट एंड्स यानि दो मुंहे बाल हो जाते हैं। एक बार जब स्प्लिट एंड्स हो जाएं हैं, तो इन्हें ठीक करने के लिए बालों को काटने के अलावा और कोई उपाय नहीं है। उसके बाद भी, जब आपके बाल बढ़ते हैं तो ये फिर से आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👇
सर्दियों में हल्दी वाला दूध पीने से शरीर को कौन से फ़ायदे होते हैं
जुओं से छुटकारा पाने के लिए
शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल बालों में पड़ने वाली जुओं से छुटकारा पाने के लिए भी किया जा सकता है। बालों में शिकाकाई पाउडर का मास्क बनाकर लगाने से जुएं खत्म हो जाती है।
बालों को कोमल और चमकदार बनाता है
शिकाकाई से बने शैम्पू या हेयर मास्क के रूप में शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल करने से बालों को कोमल और मुलायम बनाने में मदद मिलती है। शिकाकाई शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों के सिरे डैमेज नहीं होते हैं जिससे बाल कोमल और मुलायम बने रहते हैं और बेजान नहीं दिखते है।
No comments:
Post a Comment