Babita(Actress Munmun Dutta) :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता थाने पहुंची।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ' नामक टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक की बबीता ( अभिनेत्री मुनमुन दत्ता) सोमवार को हरियाणा के हांसी थाने पहुंची।
मामला क्या था?
मुनमुन दत्ता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन ने 13 मई 2021 को दर्ज कराया था।
अनुसूचित जाति पर गलत टिप्पणी देने के कारण उन पर केस दर्ज किया गया था जिस कारण वे जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर के समक्ष पेश हुई।
इस दौरान जांच अधिकारी ने उनको औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया और साढे़ 3 घंटे की पूछताछ के बाद अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया।
एसपी नितिका गहलोत ने भी मुनमुन दत्ता से पूछताछ की। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एसपी कार्यालय में भारी पुलिस बल तैनात किया था। मुनमुन दत्ता खुद अपने साथ वकील व हाईकोर्ट के आदेश पर दो सुरक्षाकर्मियों व बाउंसर को साथ लाई थी। मुनमुन ने इस दौरान किसी भी मीडिया कार्यकर्ता से बात नहीं की।
No comments:
Post a Comment