Johnson baby powder may be banned :- जॉनसन बेबी पाउडर पर लग सकती है बैन - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Thursday, February 10, 2022

Johnson baby powder may be banned :- जॉनसन बेबी पाउडर पर लग सकती है बैन

 

  Johnson baby powder may be banned :- जॉनसन बेबी पाउडर पर लग सकती है बैन

Johnson baby powder may be banned


जॉनसन का बेबी पाउडर कभी छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए घर-घर इस्तेमाल किया जाता था लेकिन इससे कैंसर होने की बात सामने आने के बाद अब यह पूरी दुनिया में प्रतिबंधित हो सकता है।


प्रतिबंधित होने का कारण


 ब्रिटेन में कंपनी के शेयरधारकों ने एकजुट होकर इस पाउडर की बिक्री पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव बनाया है कारण है कि इस पाउडर की वजह से महिलाओं को कैंसर होने के 34000 मुकदमे जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पर चल रहे हैं।

 

 अमेरिका में इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार क्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था जिसके बाद इससे कैंसर की आशंका जताई गई। यह तत्व कैंसरकारी माना जाता है।

 

 हजारों महिलाओं ने उसके पाउडर से बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में मुकदमे किए हैं। 


अमेरिका व कनाडा में  बिक्री बंद

 

 इस पर कंपनी ने सेल घटने का बहाना बना 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया। लेकिन आज भी ब्रिटेन सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रहे हैं। अब ब्रिटेन के एक निवेश प्लेटफार्म ट्यूलिप शेयर ने कंपनी के शेयरधारकों की ओर से यह बिक्री रोकने का प्रस्ताव तैयार किया है। शेयर धारक अपने शेयरों को साथ में जमा कर प्रस्ताव के लिए जरूरी शेयर संख्या जुटा रहे हैं।


जॉनसनएंडजॉनसन ने आरोप को नकारा

 

 अमेरिकी अदालत में कैंसर से पीड़ित महिलाओं की 22 याचिकाओं में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ निर्णय दिया था। इसमें कंपनी 200 करोड़ डॉलर मुआवजा दे चुकी है। भविष्य में इतना मुआवजा ना देना पड़े इसलिए उसने अपनी पाउडर उत्पादन शाखा को अलग कंपनी बनाया और बाद में इसे दिवालिया दिखाया।

 

 इतना सब होने पर भी कंपनी ने कई रिपोर्टों का हवाला देकर कहा कि उसके बेबी पाउडर से कैंसर नहीं होता है। इस पाउडर में शामिल सभी तत्व सुरक्षित हैं। 

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post