Indian Railways Important Facts:- भारतीय रेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Sunday, February 6, 2022

Indian Railways Important Facts:- भारतीय रेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 Indian Railways Important Facts :- भारतीय रेल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी


भारतीय रेल
Indian railways



प्र. 1.भारतीय रेलवे को कितने जोनों में बांटा गया है?

भारतीय रेलवे को 18 जोनों में बांटा गया है, जिसे हेड जनरल मैनेजर करते हैं। इन 18 जोन को 73 परिचालन मंडलों में विभाजित किया गया है, जिनका दारोमदार मंडल रेल प्रबंधकों पर है।

27 july 2019 से पहले भारतीय  रेल 17 जोन में बंटी हुई थी। परन्तु  27 july 2019 को दक्षिण तटीय रेलवे मंडल को 18 वें जोन के रूप में जोड़ा गया है।


प्र. 2.भारतीय रेलवे नेटवर्क में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं?

भारतीय रेलवे नेटवर्क में कुल 7,325 रेलवे स्टेशन हैं।


भारतीय रेल
Indian railways



यह भी पढ़ें 👇

भारतीय रेलवे के सभी क्षेत्रों (zones) और मंडलों ( divisions ) के नाम



प्र. 3.भारत देश का सबसे बड़ा और छोटा रेलवे प्लेटफॉर्म कौन सा है?


  कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन (Hubballi Railway Station) को मार्च साल 2021 में दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म घोषित किया गया है।


 हुबली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 की लंबाई 1,505 मीटर है, और चौड़ाई 10 मीटर है।


 भारत के ओडिशा राज्य का आईबी रेलवे स्टेशन (Ib Railway Station) देश का सबसे छोटा रेलवे प्लेटफॉर्म है। इसकी लंबाई मात्र 207 मी है।  


इस रेलवे स्टेशन का नाम इसके पास बहने वाली नदी आईबी पर रखा गया है। 


आईबी रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। 


यह 1900 में हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया।


प्र.4.भारतीय रेलवे के18 वें जोन के रूप में किसे जोड़ा गया है?


27 july 2019 को दक्षिण तटीय रेलवे मंडल को 18 वें जोन के रूप में जोड़ा गया है।



No comments:

Post a Comment

right column

bottom post