सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Thursday, March 19, 2020

सातवां वेतन आयोग (7th pay commission)

         

             सातवें वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए उपहार लाया है।




नई दिल्ली: - प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता चार फ़ीसदी बढ़ा कर 21 प्रतिशत कर दी है। पहले यह भत्ता मूल वेतन पर 17 फ़ीसदी था।

शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला किया गया था।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मूल वेतन पर 17 फ़ीसदी भत्ता मिलता है इस फैसले के बाद अब उन्हें 21 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। 



प्रकाश जावेडकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान  इस जानकारी में यह भी बताया कि अतिरिक्त 4 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का लाभ सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक जनवरी 2020 से मिलेगा।

 सरकार की इस घोषणा के बाद केंद्र सरकार के 48.34 लाख कर्मचारियों तथा 65 लाख पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त को जारी करने को मंजूरी दे दी यह एक जनवरी 2020 से प्रभावी होगा। 

सरकार की इस घोषणा के कारण सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 12, 510.004 करोड रुपए का वित्तीय बोझ  पड़ेगा ।

वित्त वर्ष  जनवरी 2020 से फरवरी 2021 तक कुल 14, 595.04 करोड रुपए इस मद में खर्च होंगे।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महंगाई भत्ते में की गई इस बढ़ोतरी से केंद्र के 4800000 कर्मचारियों और 6500000 पेंशन धारकों को फायदा पहुंचेगा इससे 1.13 करोड़ परिवारों को भी लाभ होगा।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post