कोरोना वायरस (COVID-19) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Thursday, March 19, 2020

कोरोना वायरस (COVID-19)

कोरोना वायरस (COVID-19)

पूरा विश्व कोरोना वायरस (COVID-19) से उत्पन्न भयंकर महामारी से उबरने की कोशिश कर रहा है। यह कोरोनावायरस है क्या?यह किस प्रकार की बीमारी है ? इसके क्या लक्षण है? इससे बचाव कैसेे किया जाए? विश्व स्वास्थ संगठन ने इस वायरस के बारे क्या कहा है? कोरोनावायरस से संबंधित विभिन्न  भ्रांतियां  क्या है?
 इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम इस लेख में प्राप्त करेंगे।

कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित वायरस है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की तरह है।

WHO (World Health Organisation)


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है।

चीन के वुहान प्रांत से उपजे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था आबादी विभिन्न तरह की मुसीबतों से जूझ रही है! 

सर्वप्रथम   31 दिसंबर को कोरोना वायरस के बारे में मालूम चला अब चीन ने इसे जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।

  डब्ल्यूएचओ ने इसे अब वैश्विक महामारी घोषित किया है।

महामारी का मतलब होता है जो किसी एक स्थान पर फैलती है लेकिन जब यह दूसरी कंट्री में भी फैलने लगती है तब यह वैश्विक महामारी कहलाती है।

कोरोना वायरस के लक्षण?
  • सिर दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ
  • छींक आना
  • खांसी
  • बुखार
  • किडनी फेल

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

  • मानव कोरोनावायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
  • खुली हवा में खासने से तथा छींकने से।
  • नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे कि छूने या हाथमिलाना।
किसी संक्रमित वस्तु या सत्ता को छूना फिर बिना हाथ धोए अपने नाक,मामू या आंखों को छूना।

 कोरोना वायरस से बचाव।

  • भीड़ से बचें किसी भी प्रकार के आयोजन जैसे शादी समारोह खेल समारोह का स्थगन
  •  हाथ  धोने के प्रोटोकाल का पालन करें जैसे अपने हाथ को साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।

  • कोरोना वायरस (COVID-19)

  • जरूरी हो तभी घर से बाहर जाएं अन्यथा अपने घर पर ही रहे और यदि बाहर जाना आवश्यक हो तो सारे बचाओ,नियमों का पालन करें जैसे अपने मुंह को ढककर जाएं और घर वापस आने पर अपने कपड़ों और अपने हाथों को अच्छे से साफ करें।
  • हंसते और कितने वक्त अपनी नाक और मुंह को टिशू या मुड़ी हुई कोहनी से ढके ।
  •  जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
  • गंदे हाथों से अपने नाक, कान, मुंह एवं आंखों को ना छुएं
  • शाकाहारी भोजन का ही सेवन करें।
  •  पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी एवं तरल पदार्थों का सेवन करें।

कोरोना वायरस से संबंधित भ्रांतिया

कोरोना वायरस तेजी से दुनियाभर में पैर पसार रहा है जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है। इस संक्रमण से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं। हालाकी, इन तमाम तरह के उपायों और भारतीयों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ में विस्तार से जानकारी दी है।

1. ठंड और बर्फ कोरोना को मार सकती है?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस पर यकीन करने का कोई कारण नहीं है कि ठंड का मौसम नए कोरोनावायरस या अन्य बीमारियों को मार सकता है। खुद को बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीका अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर या साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहना है।


2. गर्म पानी से नहाने से होगी रोकथाम?


डब्ल्यूएचओ ने यह भी खुलासा किया है कि गर्म पानी से नहाने से नए कोरोनावायरस की रोकथाम नहीं की जा सकती है कोरोना से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका अपने हाथों की सफाई करना है। ऐसा करने से आप अपने हाथों पर लगने वाले संक्रमण को खत्म कर सकते हैं।

3. मच्छर के काटने से कोरोना फैलता है?

   इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोनावायरस मच्छर काटने से हो सकता है यह श्वसन संबंधी वायरस है जो संक्रमित व्यक्ति के खास ने सीखने से फैलता है। इस संक्रमण से बचने के लिए हमेशा हाथ धोएं और खांसी व सीखने वाले किसी भी शख्स के साथ निकट संपर्क से बचें। इसके अलावा लार के जरिए भी यह वायरस फैलता है।

4. हैंड ड्रायर से कोरोना मर जाता है?

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, नए कोरोनावायरस को मारने में हैंड ड्रायर्स कारगर नहीं है। इससे बचाव के लिए हमेशा अपने हाथों को अल्कोहल युक्त हैंडवाश से साफ करें या साबुन पानी से हाथ धोते रहें कमा इससे बचने का सबसे कारगर तरीका यही है। हाथ धोने के बाद टिश्यू पेपर या हैंड ड्रायर से हाथ साफ कर सकते हैं।
5. पराबैगनी कीटाणु नाशक लैंप मार सकता है कोरोना?

हाथ या शरीर के किसी भी हिस्से को इटारू रहित रखने के लिए पराबैंगनी कीटाणु नाशक लैंप का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह त्वचा पर जलन पैदा कर सकता है।

6. संक्रमित की पहचान में थर्मल स्केनर कितना प्रभावी?

थर्मल स्केनर तभी कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान कर सकता है, जब व्यक्ति को इस संक्रमण के कारण बुखार या उसके शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा हो। हालाकी थर्मल स्कैनर कोरोना से संक्रमित उन लोगों की पहचान नहीं कर सकता जिन्हें बुखार ना हो।

8. शरीर पर अल्कोहल या क्लोरीन का छिड़काव?

पूरे शरीर पर अल्कोहल या क्लोरीन का छिड़काव करने से पहले से मौजूद वायरस को नहीं मारा जा सकता है जो आपके शरीर में पहले ही प्रवेश कर चुके हैं।

9. लहसुन खाना को रोना को रोकने में दम मददगा?

लहसुन एक स्वस्थ भोजन है जिसमें कुछ रोगाणु रोधी गुण हो सकते हैं। हालांकि फिलहाल ऐसी कोई शोध नहीं की लहसुन खाने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है।

10. बुजुर्ग या बच्चों पर करता है हमला?

कोरोना वायरस से किसी उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं। पहले से अस्थमा, डायबिटीज दिल की बीमारी आदि से जूझ रहे लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है।



No comments:

Post a Comment

right column

bottom post