Nistha Vidyut Mitra Yojana - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Wednesday, June 24, 2020

Nistha Vidyut Mitra Yojana

निष्ठा विद्युत मित्र योजना
(Nistha Vidyut Mitra Yojana)

nistha vidyut Mitra yojana
Shivraj Singh Chauhan

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अथवा UPAY APP के माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए निष्ठा विद्युत वितरण योजना को चालू किया गया है। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Read it also:- Jal Jeevan Mission 

निष्ठा विद्युत मित्र योजना (Nistha Vidyuy Mitra Yojana)


निष्ठा विद्युत मित्र योजना, मध्य प्रदेश के विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने निष्ठा विद्युत मित्र योजना को चालू किया है।


Fossil Sport Smartwatch 43mm Black - FTW4019 ossil Sport Smartwatch 43mm Black - FTW4019    






निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत बिजली कंपनी के राजस्व में वृद्धि की जाएगी, विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम की जाएगी और साथ ही नए कनेक्शन भी दिए जाएंगे।
Read it also:- 1962-India-China War

निष्ठा विद्युत मित्र योजना किन क्षेत्रों में लागू की जाएगी?


निष्ठा विद्युत मित्र योजना कंपनी के कार्य क्षेत्र
 भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, एवं चंबल संभाग के 16 जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लागू की जाएगी।



निष्ठा विद्युत मित्र योजना के कार्य 


निष्ठा विद्युत मित्र योजना ग्राम पंचायत स्तर के सभी विद्युत उपभोक्ताओं एवं विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एक सेतु की तरह काम करेगी। 

ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं निष्ठा विद्युत मित्र सेवक के रूप में कार्य करेंगी जिसके उन्हें आय का एक नया जरिया मिलेगा।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना में महिलाएं उपभोक्ताओं को ऑनलाइन UPAY APP  के माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित करेंगी। 

निष्ठा विद्युत मित्र योजना के तहत सभी विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। 

Read it also :-

Weavers Samman Yojana

उपभोक्ताओं के ख़राब मीटरों की शिकायतों का निराकरण एवं नए कनेक्शन ऑनलाइन प्रक्रिया से देने का काम किया जाएगा

Hurry Up ! Big Offer


American Tourister Jamaica Polyester 80 cms Grey Softsided Suitcase (27O (0) 08 003)

बिजली चोरी की रोकथाम करने के लिए बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने का काम भी महिलाओं के द्वारा ही किया जाएगा।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना के जरिए महिलाओं द्वारा कई उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनके मोबाइल में UPAY APP डाउनलोड कराया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत कंपनी कार्यक्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों की महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में चयन कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे यह महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें

 उन्हें निश्चित मानदेय भी दिया जाएगा साथ ही बकाया वसूली, नवीन सिंगल थ्री फेस कनेक्शन एवं बिजली चोरी पकड़वाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी जिससे इनकी आर्थिक दशा में सुधार हो सके।

 Read it also :-
   DSL means on Facebook 

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का उद्देश्य


 निष्ठा विद्युत मित्र योजना का मुख्य उद्देश्य महिला स्व सहायता समूह द्वारा ऑनलाइन UPAY APP के माध्यम से बिल का भुगतान करने के लिए प्रेरित करना हैं।


निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में कौन चयनित हो सकता है? 

विद्युत मित्र के रुप में मध्य प्रदेश राज्य के सभी स्थाई निवासी जो महिलाएं हैं वह इसकी पात्र होंगी।


निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में चयनित होने के लिए कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूरी है?


निष्ठा विद्युत मित्र के रूप में चयनित होने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र, बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो  और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  की आवश्यकता होगी।

प्रोत्साहन राशि के रूप में क्या मिलेगा?

प्रोत्साहन राशि के रूप में निष्ठा विद्युत मित्र को अर्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में स्वयं सहायता समूह द्वारा अधिक वसूली गई राशि पर 15% प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
Read it also

The best protein powder for Men

नया सिंगल फेस कनेक्शन जारी करवाने पर ₹50 प्रति कनेक्शन के रूप में प्राप्त होगा।

सिंचाई पंप कनेक्शन जारी करवाने पर ₹200 प्रति कनेक्शन राशि प्राप्त होगी।

अन्य थ्री फेस कनेक्शन लगवाने पर ₹100 प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।

बिजली चोरी की सही जानकारी प्रदान करने पर 10% प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Read it also All about ATMs Cards & Machine 

निष्ठा विद्युत मित्र योजना का क्या लाभ है ?


इस योजना से मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी।

उन्हें एक निश्चित मानदेय प्राप्त होगा और बिजली चोरी पकड़वाने पर एवं अन्य विभिन्न प्रकार के बिजली  कनेक्शन करवाने पर प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त होगी।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post