कोरोना से बचाव का टीका लगवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान Things to keep in mind before getting Covid vaccine - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Sunday, January 17, 2021

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान Things to keep in mind before getting Covid vaccine

 कोरोना से बचाव का टीका लगवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान  Things to keep in mind before getting Covid vaccine 





कोरोना महामारी से निर्णायक जंग की शुरुआत के लिए मंगल टीकाकरण अभियान शनिवार 16 जनवरी 2021 से शुरू हो गया।


 दुनिया के सबसे बड़े अभियान के लिए कोविड टीके देशभर में पहुंच गए हैं। पहले चरण में 3 करोड लोगों को टीका लगेगा।इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अन्य कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। 

 

  अभियान की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID Vaccine Intelligence Network(CO-VIN) ऐप की शुरुआत की है। जिस प्रत्येक व्यक्ति को पंजीकरण कराना होगा।

  

टीकाकरण से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 

  • टीकाकरण के लिए जिस मोबाइल पर संदेश आया है उसे अपने साथ रखें।
  •  समय पर पहुंचे
  •  केंद्र पर फोटो युक्त पहचान पत्र अधिकारियों के समक्ष पेश करना होगा 
  •  किसी तरह का कोई संकोच सवाल है तो वहां स्वास्थ्य कर्मी को अवश्य बताएं
  •   टीका लगने के बाद कम से कम 30 मिनट तक टीकाकरण केंद्र पर ही बैठे रहे 
  •   दूसरी डोज उसी केन्द्र पर लगेगी दूसरे केन्द्र पर टीका लगवाने ना जाए।



टीकाकरण केंद्र के चार भाग निम्नलिखित

 प्रवेश: केंद्र पर आपकी पहचान पत्र की जांच होगी।

  पुष्टि: एप पर पहचान पत्र की पुष्टि होगी

 टीका: स्वास्थ्य कर्मी आपको टीका लगाएंगे 

 निगरानी: आप 30 मिनट तक केंद्र पर ही रहे जिससे डॉक्टर आपकी निगरानी कर सके 


 जानिए क्यों कोरोना से बचाव के लिए आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए?

टीके के दुष्प्रभाव

 टीका लगने से आप को हल्का बुखार और इंजेक्शन की जगह पर दर्द एवं थकान हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post