Co-VIN ऐप पर पंजीकरण किस प्रकार करें How to register on Co-WIN app - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Sunday, January 17, 2021

Co-VIN ऐप पर पंजीकरण किस प्रकार करें How to register on Co-WIN app

 Co-VIN ऐप पर पंजीकरण किस प्रकार करें How to register on Co-VIN app

How to register on CO-VIN app


टीकाकरण अभियान के लिए केंद्र सरकार ने CO-VIN ऐप तैयार किया है। टीका लगवाने से पहले मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करें। इस पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा। फिलहाल इस प्लेटफार्म पर सरकारी अधिकारी व अन्य जरूरी लोगों का पंजीकरण हो रहा है।



  •  टीका लगवाने के लिए CO-VIN ऐप पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसमें व्यक्तिगत जानकारी के साथ पहचान पत्र और किसी रोग से ग्रसित है तो उसका पूरा ब्योरा अपलोड करना है।
  •   CO-VIN पर उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन करें जो आधार से जुड़ा हो
  •  12 पहचान पत्र में से कोई एक अनिवार्य आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, पेंशन दस्तावेज, सरकारी नौकरी का फोटोयुक्त पहचान पत्र इत्यादि
  • नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, पिन कोड और पहचान पत्र अपलोड करना होगा
  • उम्र 50 वर्ष से अधिक है जो पंजीकरण इससे कम है तो डॉक्टर का पर्चा अपलोड करें
  •  टीकाकरण क्षेत्र और केंद्र के नाम पर किसी एक का चुनाव करना होगा 
  •  पंजीकरण पूरा होने के बाद मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा
  •   टीकाकरण का स्थान और समय एसएमएस से प्राप्त होगा दूसरी दोज कब आएगी इसकी सूचना एसएमएस से मिलेगी दोनों डोज लगने के बाद सर्टिफिकेट का लिंक मोबाइल पर आएगा।

यह भी जाने 👇

  कोरोनावायरस से बचाव का टीका लगवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जानिए किस प्रकार संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है?


 CO-VIN के पांच मॉड्यूल

  एडमिनिस्ट्रेटर:- टीकाकरण चलाने वाले अधिकारियों के लिए है। इसमें वे सत्र तैयार कर सकते हैं।जिसकी सूचना टीका लगाने और निगरानी करने वालों को मिलेगी। 

रजिस्ट्रेशन:- टीके के लिए इसी मॉड्यूल में पंजीकरण कराएं अधिकारी भी इसमें डाटा अपलोड कर सकते है।

 वैक्सीनेशन:-  टीकाकरण की स्थिति दर्ज होगी

 बेनेफिशरी:- टीका लगने के बाद लाभार्थी को एस एम एस आएगा। दोनों डोज लगने के बाद QR code आधारित सर्टिफिकेट आएगा।

 रिपोर्ट:- इसमें कितने लोगों को टीका लगा और कितने पंजीकृत टीका लगवाने नहीं आए इसका ब्यौरा रहेगा।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post