जानिए यूपीपीएससी एक साल(2020-2021) में कौन सी 16 परीक्षाओं का आयोजन करेगा (Know which 16 examination will be conducted by UPPSC in a year)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने जारी किया वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर। 1 साल में 16 परीक्षाएं कराएगा आयोग।
उत्तर प्रदेश आयोग ने शुक्रवार को वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। कैलेंडर में सबसे ऊपर पीसीएस 2020 के मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है। जो इस साल की पहली परीक्षा होगी।
जानिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े लाभार्थी के लिए सरकार का नया फैसला क्या हैं ?
आयोग नेअपने कैलेंडर में सिर्फ उन्हीं भर्तियों को शामिल किया है जिनके लिए पदों के अधियाचन मिल चुके हैं। ऐसे में वर्ष 2021 के कैलेंडर में जितनी परीक्षाएं शामिल की गई हैं उनके अतिरिक्त भी परीक्षाएं कराई जाएंगी।
अधियाचन मिलने पर उनसे संबंधित भर्ती के विज्ञापन अलग-अलग समय में जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कैलेंडर से अलग बड़ी संख्या में सीधी भर्ती की परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकती है।
पॉलिटेक्निक करके आप किस प्रकार अपना कैरियर बना सकते हैं?
यूपीपीएससी का वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर
परीक्षा का नाम आयोजन की तिथि
1.पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 21 जनवरी से
2.पीसीएस परीक्षा 2020 13 फरवरी से
3.विधीक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) 21 मार्च
परीक्षा 2020
4. प्रवक्ता राजकीय कॉलेज (स्क्रीनिंग) 17 अप्रैल
परीक्षा
5. प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/
सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 2019 30 मई
6. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक। 30 मई
परीक्षा 2020।
7. पीएससी एवं एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक 13 जून
परीक्षा 2021।
8.प्रवक्ता पुरुष महिला जीआईसी। 20 जून
प्रारंभिक परीक्षा 2020
9.संभागीय निरीक्षक परीक्षा 2020। 10 जुलाई से
10. यूनानी चिकित्सा अधिकारी। 25 जुलाई
11.आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2021 1 अगस्त
12.पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021। 3 अक्टूबर से
13.एसीएफ आरएफओ मुख्य
परीक्षा 2021 22 अक्टूबर से
14.सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य
परीक्षा 2020 13 नवंबर से
15.प्रवक्ता(पुरुष/ महिला) जीआईसी
मुख्य परीक्षा 2020। 4 दिसंबर
16. RO/ARO मुख्य परीक्षा 2021. 18 दिसंबर से
जानिए किस प्रकार संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की स्थिति मजबूत हो रही है?
No comments:
Post a Comment