Multi Tasking Staff (MTS) Requirement Notification 2020:- एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 10वीं पास करें आवेदन - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Saturday, February 6, 2021

Multi Tasking Staff (MTS) Requirement Notification 2020:- एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 10वीं पास करें आवेदन

 Multi Tasking Staff (MTS) Requirement Notification 2020:- एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 10वीं पास करें आवेदन

Multi Tasking Staff (MTS) Requirement Notification 2020


 उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से Multi Tasking Staff  भर्ती परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से इस नोटिफिकेशन के जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

 आयोग की ओर से विज्ञापन के साथ पदों की संख्या घोषित नहीं की गई है।



 जानिए यूपीपीएससी एक साल(2020-2021) में कौन सी 16 परीक्षाओं का आयोजन करेगा 


 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां :-

 ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 फरवरी से

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च

 ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 

चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च

 

 आयु सीमा

 

 आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है।

 जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1996 से पहले और 1 जनवरी 2003 के बाद ना हुआ हो वह आवेदन कर सकते हैं।

 

  आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

  

 अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता मैट्रिकुलेशन अथवा 10 वीं पास होना चाहिए।

 

परीक्षा की तिथियां 

आयोग की ओर से एमटीएस टियर-1  की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 से 20 जुलाई 2021 के बीच होगी। टियर-1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की टियर- 2 (पेपर 2) डिस्क्रिप्टिव परीक्षा 21 नवंबर 2021 को होगी


 चयन प्रक्रिया
 

 एमटीएस के पदों पर चयन टियर-1  एवं टियर- 2 (पेपर- 2 की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

  टियर-1 (पेपर-1) कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। सफल होने पर टियर- 2 (पेपर-2) में शामिल होने का मौका मिलेगा।

  टियर- 2 (पेपर-2) डिस्क्रिप्टिव होगा और क्वालीफाइंग होगा।अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 40 फ़ीसदी और आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए 35% क्वालीफाइंग अंक रखे गए हैं।

 

 फोटो पर तिथि दर्ज होनी चाहिए

 

 एसएससी ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी जिस फोटो को लगाएंगे उस वह फोटो 3 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिस तिथि पर फोटो ली गई है वह तारीख भी उस फोटो पर लिखी होनी चाहिए।


आयोग की आधिकारिक वेबसाइट

https://ssc.nic.in

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post