School reopening in UP- उत्तर प्रदेश में स्कूलों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई फिर शुरू करने की तैयारी
कोरोना महामारी के कारण सभी विद्यालयों में पढाई लगभग पिछले एक साल से बंद हैं। विद्यार्थी घर से ही आनलाइन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब जब कोरोना का प्रभाव कम हुआ हैं तब कई राज्य सरकारो ने विद्यालय खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा है।
पिछले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया था कि अब बच्चों को स्कूलों में जाकर पढाई करने के संबंध में विचार किया जाए।सीएम योगी ने स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक जिले में कोविड की स्थिति का आकलन के बाद ही पढ़ाई शुरू कराएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने free अभ्युदय कोचिंग सेंटर किसके लिए शुरू करने का अभियान चलाया हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने और कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा है।इस बारे में अंतिम निर्णय सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की पढाई स्कूलों में पहले से ही कराई जा रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप ही स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई का संचालन शुरू कराने की तैयारी करें।
सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षाएं अभी तीन घंटे के लिए ही संचालित की जाएंगी। सभी स्कूलों में सुबह दस बजे से एक बजे तक क्लास लगेंगी। इसे लेकर सभी स्कूलों को तैयारियां करने को कहा गया है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति ली जाएगी।
इन निर्देशों के तहत खोले जाएंगे स्कूल
- स्कूल आने वाले बच्चों को अभिभावक से सहमति पत्र लाना होगा।
- कक्षाएं 3 घंटे की शिफ्ट में चलेंगी।सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक क्लास चलाने की तैयारी है।
- लंच ब्रेक नहीं होगा।
- फीस जमा न करने वाले बच्चे क्लास मैं नहीं बैठ पाएंगे। सभी कक्षाओं को सेनीटाइज किया जाएगा
- एक कक्षा में 20 बच्चे से अधिक नहीं बैठेंगे।
- 1 मीटर की दूरी बनाकर छात्र कक्षा एवं स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे और निकल सकेंगे
- विद्यार्थियों की गेट पर thermal scanning और sanitizing होगा।
- बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा।
- छात्र सीधे क्लास रूम में जाएंगे और पूरे समय क्लास में ही रहेंगे।
- छात्र अपने साथ पानी ला सकेंगे
- क्लास के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे
- स्कूल आने जाने की व्यवस्था विद्यार्थियों को स्वयं करनी होगी।स्कूल की जिम्मेदारी नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment