Telegram New Features: जानिए टेलीग्राम एप अपने users के लिए कौन से नए फीचर लेकर आ रहा हैं?
WhatsApp की नई पॉलिसी के बाद लोगों ने WhatsApp छोड़कर दूसरे प्लेटफार्म को ज्वाइन करना शुरू कर दिया। व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के विवाद के बाद टेलीग्राम एप लोगों ने डाउनलोड करना शुरू किया। टेलीग्राम एप भी अपने आप को व्हाट्सएप से बेहतर साबित करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है।
कंपनी ने टेलीग्राम एप के नए अपडेट में कई एडवांस फीचर जोड़े हैं। इसमें होम विजेट्स, ऑटो डिलीट मैसेज और ग्रुप में2 लाख मेंबर्स जोड़ना शामिल हैं। इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए users को अपना telegram app अपडेट करना होगा। आइए इन सभी features के बारे में आपको बताते हैं।
1. Auto Delete Message (ऑटो डिलीट मैसेज फीचर)
टेलीग्राम का यह ऑटो डिलीट फीचर आपके तुम्हारा भेजे गए मैसेज को पूरी तरह डिलीट कर देगा इसके लिए आप टाइमर भी लगा सकते हैं यह टाइमर 24 घंटे या 7 दिनों तक का हो सकता है इस समय के बाद मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जाएगा आपके साथ साथ यह सभी मेंबर्स को भेजे गए मैसेज को भी डिलीट कर देगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड उपभोक्ता (users) को chat के top पर दायीं तरफ, clear history option को select करना होगा। फिर time duration का चुनाव करना होगा।
iOS यूजर्स messages को टैप और hold रख कर, select पर टैप करें। अब चैट के टॉप में बायीं तरफ, clear chat पर टैप करना है। इसके बाद auto delete को enable करके time duration का चुनाव करना होगा।
2. Unlimited Group Members (अनलिमिटेड ग्रुप मेंबर्स): टेलीग्राम की इस फीचर से अब ग्रुप में मेंबर की संख्या बढ़ाकर 2 लाख कर दी है। अब आप टेलीग्राम ग्रुप में एक साथ 2 लाख मेंबर्स को जोड़ सकते हैं और उनके साथ मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर्स शेयर कर सकते है।
3. Home screen widgets( होम स्क्रीन विजेट)
टेलीग्राम लोगों की सुविधा के लिए होम स्क्रीन विजेट बना रहा है। जिससे लोग आसानी से टेलीग्राम को access कर सके। होम स्क्रीन विजेट में कुछ समय पहले हुए वार्तालाप (chat) को दिखाया जाएगा।
4. रिपोर्ट करना हुआ आसान: टेलीग्राम की इस फीचर से अब ऐसे मैसेज की रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा जो fake होते हैं। टेलीग्राम ऐप प्लेटफार्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए हर महीने लाखों यूजर्स की रिपोर्ट को प्रोसेस करता है।
5. ग्रुप लिंक लिमिटेड टाइम के साथ: टेलीग्राम के इस नए फीचर्स के साथ आपके पास ग्रुप लिंक लिमिटेड टाइम के लिए आएगा। कोई भी invite link को QR कोड में बदला जा सकता है। जिसे आसानी से स्कैन किया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि कौन सा यूजर्स किस invite link से और कहां से आया है।
No comments:
Post a Comment