What is FASTag?:- FASTag क्या होता है? कैसे बनता हैं,कैसे काम करता है ?और FASTag को रिचार्ज कैसे करते है?FASTag की शुरुआत भारत में कब हुई? - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Wednesday, October 21, 2020

What is FASTag?:- FASTag क्या होता है? कैसे बनता हैं,कैसे काम करता है ?और FASTag को रिचार्ज कैसे करते है?FASTag की शुरुआत भारत में कब हुई?

 FASTag क्या होता है? कैसे बनता हैं,कैसे काम करता है ?और FASTag को रिचार्ज कैसे करते है?FASTag की शुरुआत भारत में कब हुई? 

FASTag




 भारत में डिजिटल डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई प्रकार के कार्यक्रम को बढ़ावा देती रहती है। इसी प्रक्रिया में FASTag का भी नाम सम्मिलित है।

 

इस लेख में हम FASTag से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे :- FASTag  क्या होता है, FASTag कैसे काम करता है, FASTag कैसे बनवाते है, FASTag बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, FASTag को रिचार्ज कैसे करते है? आदि प्राप्त करेंगे।


यह भी पढ़ें:- TDS का पूरा नाम क्या है? TDS किसे कहते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी।


FASTag क्या होता है? What is FASTag?

FASTag एक digital tag है, जो की Radio Frequency Identification (RFID) तकनीकि पर आधारित है। FASTag की मदद से आप टोल टैक्स पर गाड़ी रोके बिना अपना टोल टैक्स दे सकते है। FASTag को गाड़ी के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है।


ऐसी 5 कौन सी websites है जहां से आप फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं?


साइबर बीमा क्या हैं? इसे कराने से क्या लाभ होंगे? 


FASTag की शुरुआत भारत में कब हुई? 

 FASTag की शुरुआत भारत में सन 2014 में National Highway Authority of India (NHAI) द्वारा की गई थी। और 1 दिसंबर 2019 से FASTag को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highways) पर अनिवार्य कर दिया गया था।


Internet Banking करतें समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए


FASTag कैसे काम करता है ?


FASTag


टोल प्लाजा पर एक सेंसर लगा होता हैं जो आपकी गाड़ी पर लगे FASTag को ट्रैक कर लेता है। जब भी।  FASTag लगी कोई गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है तो यह सेंसर उसे ट्रैक कर लेता है। उसके बाद आपके FASTag अकाउंट से टोल टैक्स अपने आप ही कट जाता है जिसका मैसेज आपके मोबाइल फोन पर SMS के जरिए आ जाता है।

 जब भी आपके FASTag अकाउंट का बैलेंस कम हो जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर SMS भेज कर आपको सूचित कर दिया जायेगा। उसके बाद आप अपने FASTag अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हो। 


FASTag बनवाने के लिए कौन-कौन से कागजात  चाहिए ?

FASTag बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए कागजात की जरुरत होगी :-

वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) (RC)

गाडी के मालिक का रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो

गाडी के मालिक के KYC दस्तावेज और address proof ( जैसे की – ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि )

FASTag कैसे बनवाते है ?

 नई गाडी खरीदने पर रजिस्ट्रेशन के समय FASTag बना दिया जाता है। आपको बस FASTag को एक्टिवेट करना होता है और उसमे रिचार्ज करना होता है। 

लेकिन यदि आपके पास पुराना वाहन है तो ऐसे मैं आपको FASTag अलग से बनवाना होगा। FASTag को आप My FASTag App से बना सकते हो। 

My FASTag App Google Play Store पर और Apple Store पर उपलब्ध है। आप FASTag उन सभी बैंको से भी बनवा सकते है जो सरकार के National Electronic Toll Collection (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं। 

FASTag कैसे रिचार्ज करे ?

FASTag रिचार्ज करने के लिए आपको FASTag portal पर user ID और वॉलेट आईडी का इस्तेमाल करते हुए login  करना होगा। 

 इसके बाद 'payment and topup' का ऑप्शन आएगा। जिसके आने के बाद 'Recharge' पर क्लिक करें।

 वॉलेट आईडी को select करे जिसमें आप पैसे जमा करना चाहते हैं ।

 यदि FASTag आपके बैंक खाते से पहले से जुड़ा हुआ है, तो प्रीपेड वॉलेट में अलग से पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। 

 टोल भुगतान के लिए आपके FASTag से जुड़े बैंक खाते में पर्याप्त पैसे होने चाहिए। 

यदि आपने FASTag को प्रीपेड वॉलेट (NHAI प्रीपेड वॉलेट) से link किया है, तो इसे आप cheque, UPI, debit card , credit card, NEFT, bet banking से भी रिचार्ज कर सकते है। 


जिन-जिन बैंको से आप FASTag बनवा सकते हो उन सभी बैंको की लिस्ट निचे दी गई है


State Bank of India

ICICI Bank

Axis Bank

HDFC Bank

Paytm

Punjab National Bank

Bank of Baroda

IDFC Bank

Karur Vysya Bank

EQUITAS Small Finance Bank

Kotak Mahindra Bank

Syndicate Bank

Federal Bank

South Indian Bank

Punjab & Maharashtra Co-op Bank

Saraswat Bank

Fino Payments Bank

City Union Bank

IndusIand Bank

Yes Bank

Union Bank of India

Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post