कर्मचारी चयन आयोग की अनूठी पहल:-SSC (एसएससी) में अचयनित अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में मिलेगी नौकरी ( Candidates not selected in SSC will get job in private sector) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Sunday, April 25, 2021

कर्मचारी चयन आयोग की अनूठी पहल:-SSC (एसएससी) में अचयनित अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में मिलेगी नौकरी ( Candidates not selected in SSC will get job in private sector)

 

   कर्मचारी चयन आयोग  की अनूठी पहल:-SSC (एसएससी) में अचयनित अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में मिलेगी नौकरी ( Candidates not selected in SSC  will get job in private sector)


Candidates not selected in SSC  will get job in private sector)



कोरोना महामारी के इस दौर में जब लोगों के रोजगार पर संकट आया हुआ है ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग की अनूठी पहल बेरोजगारों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है।

कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार एवं कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना महामारी के इस दौर में जब सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाएं बंद पड़ गई है ऐसे हालात में  बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के लिए एक अनोखी पहल की है।

  कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी परीक्षाओं में आखिरी चरण पर   पहुंचने के बाद भी अंतिम चयन से वंचित रह जाने वाले अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने का बीड़ा उठाया है।


अभ्यर्थियों का डाटाबेस अपने पोर्टल पर उपलब्ध:- 

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी परीक्षाओं में नौकरी पाने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों का डाटाबेस अपने पोर्टल पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस डाटाबेस के आधार पर रोजगार देने वाली दूसरी एजेंसी इन छात्रों का नौकरी के लिए चुनाव बिना किसी परीक्षा के कर सकेंगी। इससे एजेंसियों का समय भी बचेगा साथ ही चयन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को नौकरी भी मिल सकेगी।


यह भी पढ़े 👇

CBSE ने नौवीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में क्या बदलाव  किए हैं?


किन परीक्षाओं में  लागू:-

एसएससी की ओर से ग्रेजुएट स्तर की सीजीएल, हायर सेकेंडरी लेवल के लिए सी एच एस एल, स्टेनोग्राफर, जेई सहित मल्टीटास्किंग परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

आयोग की ओर से नवंबर 2020 से हुई परीक्षाओं के लिए इस नियम को लागू किया जाएगा । एसएससी द्वारा कराए जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में टॉप की मेरिट के अभ्यर्थियों का अंकों के आधार पर चयन किया जाता है। इसमें अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाती है यानी अगर 2 अभ्यर्थियों की अंक समान है तो उनमें जिसकी उम्र अधिक होगी उसे चुन लिया जाएगा यानी उन्हें वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा कई बार चयनित अभ्यर्थियों तथा चयन से वंचित रह गए अभ्यर्थियों में एक - दो अंकों का ही अंतर रह जाता है। ऐसी परिस्थितियों में कई अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं। 

आयोग अभी तक परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थियों के अंक जारी नहीं करता था। लेकिन अब सरकार की नई योजना के तहत छात्रों के अंक पोर्टल पर जारी किए जाएंगे जिससे दूसरी भर्ती एजेंसियां इन योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर इन्हें नौकरी दे सकेंगी।

एसएससी आयोग की ओर से फाइनल स्टेज में पहुंचे अभ्यर्थियों के अंक उसकी वेबसाइट पर रोल नंबर और मेरिट के आधार पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।


भर्ती एजेंसियों के लिए सुविधाजनक:-

योग्यता के मामले में यह अभ्यर्थी चयनित हुए अभ्यर्थियों के मुकाबले किसी भी मायने में कम नहीं होते हैं। ऐसे में इनके लिए आयोग द्वारा की गई है यह पहल मददगार साबित हो सकती है।

 ऐसे में जो भी एजेंसी  चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी देगी उसे हर स्तर के योग्य अभ्यर्थी मिल जाएंगे। इस योजना का लाभ निजी क्षेत्र की कोई भी एजेंसी ले सकती है। ऐसी में एजेंसी को योग्य उम्मीदवारों के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा और बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल जाएगा। यह पहल दोनों पक्षों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post