मेकओवर का जादू :-मेकअप से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स (Tips for Makeup)
मेकओवर का मतलब है अपने लुक को पूरी तरह से बदलना। पर मेकओवर करने से पहले इस बात को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि आपका मेकओवर आपकी पर्सनैलिटी के अनुकूल हो और आपका नया लुक ऐसा होना चाहिए जिसे आप आसानी से आगे भी कायम रख सके।
मसलन अगर आप वर्किंग वूमेन या हाउसवाइफ है और पिछले कई सालों से आपका हेयर स्टाइल एक ही जैसा है तो ट्रेंडी हेयरकट्स की मदद से आप अपना लुक बदल सकते हैं। पर आपका हेयरकट ऐसा होना चाहिए जो आपके व्यक्तित्व को और निखारे।
अब तो प्रोफेशनल एक्सपर्ट भी मेकओवर में आपकी मदद करने के लिए उपलब्ध हैं। यह एक्स्पर्ट आपसे बातचीत करके, आपकी जरूरतों को समझकर आपको किस तरह का मेकओवर करवाने की जरूरत है इस बात की सलाह देते हैं।
वीएलसीसी के प्रेसिडेंट वंदना लूथरा का कहना है मेकओवर का मतलब सिर्फ सही मेकअप या सही कपड़े पहनना ही नहीं है बल्कि खुद को आत्मविश्वास के साथ कायम रख पाना भी मेकओवर का ही अंग है। वीएलसीसी की विभिन्न प्रोग्राम के तहत क्लाइंट को प्रशिक्षित डॉक्टर और कॉस्मेटोलॉजी आदि की सलाह से यह निर्णय लेने में मदद की जाती है कि किस तरह का मेकओवर उन पर अच्छा लगेगा।
मेकओवर करवाने में कितना खर्च आएगा यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या और कहां करवाना चाहती हैं।
विभिन्न हेल्थ केयर और ब्यूटी सेंटर में मेकओवर के अलग-अलग प्लान मौजूद हैं और उनकी कीमत 2000 से लेकर ₹ 9000 तक है।
मेकअप के एक ही तरीके से अगर आप बोर हो गई हो या अपनी फेवरेट अभिनेत्री सा लुक पाना चाहती है तो यह कोई मुश्किल बात नहीं है। यहां पर ऐसे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जो आपके व्यक्तित्व को निखारने में आपकी मदद करेंगे: -
मैचिंग का फंडा:- यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप पार्टी में नये कपड़े ही पहनें। जरूरी यह है कि आपके कपड़े व्यवस्थित तथा प्रस्तुति योग्य हों। ड्रेस की मैचिंग के जूते, गहने, स्टोल आदि पहनने हैं तो उन्हें भी तैयार रखिए। कोई भी नई ड्रेस खरीदने से पहले उसे ट्राई जरूर कर लें हो सकता है कोई चीज आपकी दोस्त पर अच्छी दिखती हो लेकिन वह रंग आप पर अच्छा ही ना दिखे। देखा देखी किसी भी तरह की मैचिंग ना करें।
कैसा हो प्रेजेंटेशन:- अपने रोल मॉडल खुद बने। किसी व्यक्ति की सलाह मार्गदर्शन लेना गलत नहीं है लेकिन किसी फैशन को बिना सोचे समझे फॉलो करने से बचना चाहिए ।
हमेशा यह बात याद रखना चाहिए कि जो चीज स्क्रीन पर सुंदर दिखाई दे रही है वह आप पर भी अच्छी लगे यह बिल्कुल जरूरी नहीं। कोई भी ड्रेस, मेकअप आप पर तभी सूट करेगा जब वह आपके व्यक्तित्व के अनुकूल हो। बिना सोचे समझे यदि आपने किसी की नकल की तो आप हंसी के पात्र बनकर रह जाएंगे।
सही कपड़ों का चुनाव:- कपड़ों का चुनाव करते समय अपने बॉडी टाइप पर विशेष ध्यान दें। अगर आप के कंधे चौड़े हैं तो बड़े गले का ब्लाउज या कुर्ता पहने। शॉर्टली और लाइट फैब्रिक से कंधे ज्यादा चौड़ी नहीं लगते।
अगर आप के वक्ष का आकार बड़ा है तो भी नेट नहीं पहने इससे ब्रेस्ट का साइज और बड़ा लगता है। हाई नेटवर्क फुल स्लीव आपके लिए उपयुक्त रहेंगे।
अगर आप की लंबाई कम है तो आप मोटे फैब्रिक की जगह सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट जैसे पतले फैब्रिक पहने। वही लाइनिंग वाले कपड़े आप की लंबाई को ज्यादा दिखाएंगे ।
लम्बी दिखने के लिए हमेशा विशेष के गले वाले कपड़े पहने इसके साथ ही कॉलर वाले गले भी लुक के लिए अच्छे माने जाते हैं।
हमेशा बॉडी फिटिंग वाली ड्रेस पहने। लंबे और लटकने वाले इयररिंग्स पहनने से आप लंबी और आकर्षक दिखेंगे।
परफेक्ट मेकअप मेकअप के लिए सही तकनीक जानना बेहद जरूरी है तभी आपको परफेक्ट लुक मिलेगा। फाउंडेशन का चुनाव हमेशा स्किन टोन को ध्यान में रखकर करें और इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे पर फाउंडेशन अलग से नजर नहीं आए। मेकअप को फाइनल टचअप देना जरूरी है इसलिए कंपैक्ट पाउडर जरूर लगाएं । इसे ब्रश से पूरे चेहरे पर लगाएं इस तरह चेहरे पर दिखने वाले लकीरे छुप जाएंगी
आंखों को सही रूप देने के लिए सबसे पहले फेस शेप के अनुसार आइब्रो को अच्छी शेप में आईशैडो लगाएं।
आईशैडो हमेशा ड्रेस से मैच करता हुआ होना चाहिए। डिफरेंट लुक के लिए कम से कम तीन डिफरेंट शेड्स के आईशैडो का प्रयोग करें।
आंखों को आउट लाइनिंग देने के लिए ब्राउन या ब्लैक आईलाइनर प्रयोग में लाएं।
मेकअप से संबंधित इन महत्वपूर्ण टिप्स को अपनाकर आप अपने आप को एक डिफरेंट लुक में प्रस्तुत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े 👇
No comments:
Post a Comment