भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy of Life Insurance Corporation) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Monday, September 28, 2020

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy of Life Insurance Corporation)

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy of Life Insurance Corporation) 

Jeevan Akshay Policy of Life Insurance Corporation)

अपने पैसों को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने एवं विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) को सुरक्षित मानते हैं । निवेशको का मानना है कि इसमें उनके रुपए सुरक्षित रहेंगे। लंबी अवधि में निवेश करने के लिए इसमे क़ई प्लांस हैं।

Debit Card और  Credit Card में कौन बेहतर हैं?

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी ( Jeevan Akshay Policy) आपके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए एकदम सही हैं। इस योजना के तहत आपको निश्चित गारंटीड पेंशन मिलती रहेगी। Jeevan Akshay Policy की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम देना होगा और आप इसके बदले में हर महीने एक तय पेंशन पा सकते हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन शांति की शुरुआत के बाद जीवन अक्षय स्कीम को वापस ले लिया था। लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए LIC ने जीवन अक्षय स्कीम को फिर से शुरू कर दिया है।

जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी का फायदा कौन प्राप्त कर सकता है?

 इस पॉलिसी का लाभ 30 से 85 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-  Insurance Rider किसे कहते हैं?  यह आपके लिए कैसे लाभकारी हैं ?

जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy) में न्यूनतम निवेश कितना है?

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी में न्यूनतम निवेश 1 लाख रूपए है। इस प्लान को आप  online और offline दोनों तरह से खरीदा  सकते है।

जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy) में कितने विकल्प उपलब्ध है ?

 भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी में आवेदन करने पर आपको कुल 10 विकल्प मिलते हैं।जिसमें से आप अपनी सुविधा और इच्छा अनुसार चुनाव कर सकते  हैं ।

विकल्प A: इमेडिएट एन्यूटी जीवनभर के लिए

विकल्प B: 5 साल तक annuity  की गारंटी और  उसके बाद जीवनभर भुगतान।

विकल्प C: 10 साल तक annuity  की गारंटी और  उसके बाद जीवनभर भुगतान।

विकल्प D: 15 साल तक annuity  की गारंटी और  उसके बाद जीवनभर भुगतान।

विकल्प E: 20 साल तक annuity  की गारंटी और  उसके बाद जीवनभर भुगतान ।

विकल्प F: क्रय मूल्य(purchase price) के भुगतान के   साथ जीवनभर एन्युटी का भुगतान ।

विकल्प G: वार्षिक 3 फीसदी के साधारण ब्याज के साथ जीवनभर annuity का भुगतान ।

विकल्प H:  आजीवन वार्षिकी(annuity) के साथ पालिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर जीवनसाथी को 50% एन्युटी(वार्षिकी) ।

विकल्प I: जीवनभर पालिसी धारक को वार्षिकी और  यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो जीवनसाथी को 100% annuity(वार्षिकी) ।

विकल्प J: पालिसी धारक के आजीवन वार्षिकी (annuity) और यदि उसकी मृत्यु हो जाती हैं तो उसके जीवनसाथी को 100% वार्षिकी (annuity) और जीवनसाथी की मृत्यु होने पर पर क्रय राशि नॉमिनी को दिया जाएगा।

जीवन अक्षय पॉलिसी में यदि आप पहला विकल्प यानी 'A' चुनते हैं तो आप हर महीने  पेंशन पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक बार ही रिटर्न भरना होगा।

उदाहरण :-

यदि आप प्रत्येक महीने 14 हजार तक पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं और आप की आयु 35 वर्ष है तो आप को 30 लाख रुपए का एक प्रीमियम देना होगा, जिसमें सम एश्योर्ड (सुनिश्चित राशि) 29,46,955 रुपए होगी। इस प्रीमियम को देने के बाद यदि आप  विकल्प A का चुनाव करते हैं तो आपको प्रत्येक महीने मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। 

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन अक्षय पॉलिसी की इस स्कीम का लाभ पॉलिसीधारक जब तक  जीवित रहेगा तब तक मिलता है। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने के बाद यह पेंशन मिलनी बंद हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post