सर्विस सेंटर में स्मार्टफ़ोन देने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind before placing Smartphone in service center) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Thursday, September 24, 2020

सर्विस सेंटर में स्मार्टफ़ोन देने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind before placing Smartphone in service center)

सर्विस सेंटर में स्मार्टफ़ोन देने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind before placing Smartphone in service center)

Things to keep in mind before placing phone in service center


वर्तमान समय नई-नई टेक्नोलॉजी और गैजेट का समय है। आज सभी के पास स्मार्ट मोबाइल फोन है। और इसका कोरोना काल में तो बहुत ही important role  हो गया है। 

स्मार्ट मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करने पर संभव है कि उसमें खराबी भी आ जाए और आपको मोबाइल रिपेयर करने के लिए किसी सर्विस सेंटर पर देना पड़े। लेकिन मोबाइल सर्विस सेंटर पर  देने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। 

इस लेख में हम उन्हीं बातों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

मोबाइल सर्विस सेंटर पर  देने से पहले निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए :-

Things to keep in mind before placing phone in service center


बैंक से जुड़ी जानकारी अवश्य डिलीट कर दें

मोबाइल फोन सर्विस सेंटर में देने से पहले मोबाइल में बैंक से जुड़ी जानकारी अवश्य डिलीट कर दें।कई लोग अपने मोबाइल में पासवर्ड या अकाउंट नंबर जैसु जानकारियों को सेव कर रखते हैं। तो कई एटीएम कार्ड के पिन नंबर  को सेव कर लेते हैं। ऐसे में सर्विस सेंटर में फोन देने से पहले आपको यह सभी जानकारियां हटा देनी चाहिए।

 सिविल सिविल सेवा की परीक्षाओं में सफलता हासिल करने से संबंधित किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।


ऐप लॉक का इस्तेमाल

आजकल कई सारे ऐसे ऐप भी उपलब्ध हैं जिससे आप ऐप को लॉक कर सकते हैं। इसके साथ ही कई स्मार्ट फोन में ऐप लॉक का फीचर भी  दिया जाता है।सर्विस सेंटर पर स्मार्टफोन को देने से पहले एप लॉक फीचर का उपयोग करना चाहिए इससे कोई भी आपके व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक फोटो वीडियो आदि को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

जानिए संध्याकाल मे कौन से काम नहीं करने चाहिए


ऑनलाइन पेमेंट से जुड़े apps को डिलीट कर देना चाहिए 


Things to keep in mind before placing phone in service center

 वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Phone pay, Google pay,  और पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं आपको इन सभी एप्स को डिलीट कर देना चाहिए।


मोबाइल फोन में सिम न छोड़े

मोबाइल फोन में सिम छोड़ने की गलती कभी ना करें। कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। बैंक से संबंधित ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आता है। ऐसे में कोई भी ओटीपी का इस्तेमाल कर सकता है। 

 जानिए राजदूत और उच्चायुक्त में क्या अंतर है?


Gmail id लॉग आउट करनी चाहिए

आपको अपनी Gmail id लॉग आउट करनी चाहिए । आपकी Gmail id पर बैंक से लेकर ऑफिस के जरूरी mails  आते हैं। ऐसी स्थिति में Gmail id लॉगआउट ना करने से नुकसान पहुंच सकता है। सिर्फ Gmail id ही नहीं बल्कि आपको अपने फेसबुक अकाउंट को भी लॉगआउट करना चाहिए ।

 इन सभी कार्यों को करने के बाद ही अपने मोबाइल फोन को सर्विस सेंटर पर देना चाहिए ।

हमें  आशा है कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

 धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post