राजदूत, उच्चायुक्त,वाणिज्य दूतावास और राजनयिक किसे कहते हैं ? इनमें क्या अंतर हैं ?
राजदूत और उच्चायुक्त किसी भी देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है। यह दोनों दो देशों के मध्य पारस्परिक संबंध को दर्शाते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं। किसी भी देश के राजदूत जब दूसरे देशों में होते हैं तब यह माना जाता है कि उन देशों के साथ उनके संबंध अच्छे हैं।जिनके साथ हमारा संबंध नहीं होता उन देशों में हमारे कोई राजदूत नहीं होते और ना ही उनके देशों के राजदूत हमारे देश में होते हैं। भारत के राजदूत दक्षिण कोरिया में नही हैं क्योंकि हमारा दक्षिण कोरिया से कोई संबंध नहीं है।
इस प्रकार दो देशों के मध्य पारस्परिक संबंध में राजदूत और उच्चायुक्त की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।
राजदूत और उच्चायुक्त में अंतर (Difference between Ambassador and High Commission)
उच्चायुक्त(High Commission) :-
राष्ट्रमंडल देशों के उच्च अधिकारी/राजदूत जब दूसरे देशों में जा कर बैठते हैं, तब वह उच्चायुक्त कहलाते हैं।राष्ट्रमंडल के अन्तर्गत वह देश आते है जो कभी ब्रिटेन के औपनिवेश (गुलाम) थे। जब इन देशों को आजादी प्राप्त हुई, तब इन देशों ने निश्चय किया कि वह अपनी सभ्यता, संस्कृति,भाषा, खेलकूद आदि को बढ़ावा देने के लिए एक संगठन बनाएंगे, यही संगठन राष्ट्रमंडल कहलाया। इसमें 54 देश है। सभी देशों के बीच कॉमनवेल्थ गेम होते हैं।
राष्ट्रमंडल के अन्तर्गत 54 देश निम्नलिखित हैं :-
- Botswana
- Cameroon
- Gambia, The
- Ghana
- Kenya
- Kingdom of eSwatini
- Lesotho
- Malawi
- Mauritius
- Mozambique
- Namibia
- Nigeria
- Rwanda
- Seychelles
- Sierra leone
- South africa
- Uganda
- United republic of tanzania
- Zambia
- Bangladesh
- Brunei darussalam
- India
- Malaysia
- Maldives
- Pakistan
- Singapore
- Sri lanka
- Antigua and barbuda
- Bahamas, The
- Barbados
- Belize
- Canada
- Dominica
- Grenada
- Guyana
- Jamaica
- Saint lucia
- St kitts and nevis
- St vincent and the grenadines
- Trinidad and Tobago
- Cyprus
- Malta
- United kingdom
- Australia
- Fiji
- Kiribati
- Nauru
- New zealand
- Papua new guinea
- Samoa
- Solomon islands
- Tonga
- Tuvalu
- Vanuatu
राजदूत(Ambassador) :-
ऐसे देश जो राष्ट्रमंडल के अन्तर्गत नहीं हैं, उनके उच्च अधिकारी दूूूूसरें देशों में राजदूत कहलाते हैं ।
जैसे यदि अमेरिका या चीन के उच्च अधिकारी हमारे देश में बैठते हैं तो उन्हें राजदूत (Ambassador)कहते हैं पर हमारे देश के राजदूत वहाँ उच्चायुक्त (High Commission )कहलाते हैं।
राजदूत(Ambassador) के भवन को दूतावास (Embassy) कहते हैं ।
वाणिज्य दूतावास (Consulate)
दूतावास या उच्च आयोग किसी भी देश की राजधानी में होते हैं।पर कभी कभी इनकी एक शाखा उस देश के किसी दूसरे राज्य में भी खोल दी जाती हैं।यह शाखा वाणिज्य दूतावास कहलाती हैं ।
राजनयिक (Diplomats)
दूतावास या उच्च आयोग में बैठने वाले सबसे बड़े अधिकारी तो राजदूत(Ambassador) या उच्चायुक्त कहलाते हैं।पर इनके अतिरिक्त जो अधिकारी होते हैं वह राजनयिक(Diplomats) कहलाती हैं ।
Click here👇
No comments:
Post a Comment