अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)-APY - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Friday, October 2, 2020

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)-APY

अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana - APY) 

Atal Pension Yojana (APY) अटल पेंशन योजना  भारत के केंद्र सरकार सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना है। इस योजना का शुभारंभ 9 मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में किया।

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY
Atal Pension Yojana APY

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY का उद्देश्य क्या हैं ?


 इस योजना का उद्देश्य भारत के नागरिक जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है उन्हें  60 साल की उम्र के बाद पेंशन उपलब्ध करवाना है ।

असंगठित क्षेत्र में जीवन भर काम करने के बाद बुढ़ापे में जब आदमी काम करने के लायक नहीं रहता, तब उसे अपने खर्चों को निर्वाह करने की चिंता होने लगती है। नागरिकों की इसी चिंता को दूर करने के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। 

यह भी पढ़े 👇

म्यूच्यूअल फंड किसे कहते हैं? इसमें इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाता है?

  किस उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं?

भारत का कोई भी नागरिक जो 18 से 40 साल तक की उम्र के हैं , आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

आवेदन का एक बचत बैंक खाता, डाकघर या बैंक में होना चाहिए।

यदि आप चाहते है कि APY खाते में समय-समय पर होने वाले अपडेट की प्राप्ति आपको होती रहे तो इसके लिए आप पंजीकरण के दौरान बैंक को आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, आधार कार्ड नामांकन के लिए अनिवार्य नहीं है।

 जानिए भारतीय जीवन बीमा की जीवन अक्षय पॉलिसी क्या है? इसका क्या फायदा है? और कैसे इस पॉलिसी का लाभ लिया जा सकता है?

अटल पेंशन योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जाता है?

सरकार की ओर से शुरू की गई अटल पेंशन योजना के संचालन की जिम्मेदारी Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA ) को दी गई है। 

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY के तहत कितनी पेंशन मिलेगी? 

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY के तहत, आप जितनी राशि का योगदान प्रति माह करेंगे उसी के आधार पर 60 साल की उम्र के बाद 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में आपको मिलेगी।

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY के क्या लाभ  है ?

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के इच्छुक लोगों  को अपनी उम्र और वांछित पेंशन हिसाब से आंशिक योगदान करना होता है।

 इसमें नियमित रूप से 60 वर्ष की आयु तक पैसा जमा करना होता है। 60 साल की आयु पूरी होने पर हर महीने 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक पेंशन के रूप में मिलेंगे। 

इसमें आवेदक जितना पैसा जमा करेगा उतना ही पैसा सरकार भी जमा करेगी। इसका मतलब है कि आप जितना उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। 

जाने ग्रेच्युटी किसे कहते हैं? इसकी गणना कैसे की जाती है?

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY में आवेदन करने की प्रक्रिया

अटल पेंशान योजना का लाभ लेने के लिए Https://Enps.Nsdl.Com/ENPS/NationalPensionSystem.Html वेबसाइट open करिए।

यहां आपको अपने आधार कार्ड का पूरा विवरण  देना होगा। इसके बाद सबमिट करें। 

सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालते ही verification हो जाएगा। 

अब आपको अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे account  number और address टाइप करनी हैं। 

सभी जानकारी देने के  बाद आपका APY account active  हो जाएगा। 

 नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने से संबंधित सभी जानकारी भरने के बाद दें अब verification  के लिए फॉर्म को e-sign करें।

 अब आपका अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया।

अटल पेंशन योजना( Atal Pension Yojana)- APY  से जुड़ी खास बातें

अटल पेंशन योजना के तहत निवेशक मासिक,त्रैमासिक  या छमाही यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं।

 आप जितना पैसा हर महीने जमा कराना चाहते है उसे बैंक खाता से जोड़ दीजिए, इससे उतनी ही राशि आपके  बैंक खाता से कट कर अपने आप आपके पेंशन (APY) खाते में जमा हो जाएगी।

अगर किश्त भरने से चूक गए हैं तो अगली बार बकाए के साथ चुकाना होगा ब्याज

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post