जानिए बैंक के डूबने पर आप को कितनी राशि मिलेगी Know how much money you will get when the bank default
प्रत्येक व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचा कर रखता है और वह इसे बहुत ही सुरक्षित तरीके से बैंक में रखता है। परंतु कभी-कभी बैंक की दिवालिया हो जाने से उसका खामियाजा जमा कर्ताओं को उठाना पड़ता है।
इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के लिए
निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को पेश किए गए 2021- 22 के बजट में कई घोषणाएं की। इन्हीं घोषणाओं में एक घोषणा यह है कि यदि बैंक डूबता है या वित्तीय दबाव में फंसता है तो बैंक में जमा कर्ताओं को ₹ 5 लाख तक की रकम अब तत्काल मिल जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि बैंक दिवालिया होंगे तो उपभोक्ताओं को सुविधा पूर्वक और नियत समय में खाते की राशि मिल जाएगी। इसके लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन एक्ट में बदलाव किया जाएगा।
पिछले कुछ समय में यस बैंक और बीएमसी सहकारी बैंक पर वित्तीय बोझ बढ़ा जिससे जमा कर्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पहले बैंक का लाइसेंस रद्द होने के बाद या बैंक के दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही बीमा की रकम मिल पाती थी।हालांकि नियमों में बदलाव के बाद अब खाता फ्रीज होते ही बीमा के तहत जमा कर्ता अपनी राशि का दावा कर सकेंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि सरकार ने पिछले साल ही बैंक में जमा रकम पर बीमा राशि एक लाख से बढ़ाकर ₹500000 कर दी थी।
यह भी जानिए :---GST रजिस्ट्रेशन क्या है? यह क्यों जरूरी होते हैं?
No comments:
Post a Comment