IFSC Code और MICR Code क्या होता है? इनका प्रयोग कब होता है? IFSC और MICR का पूरा नाम क्या हैं?
IFSC का पूरा नाम हैं:-Indian Financial System Code
जब कभी हम अपने बैंक अकाउंट से पैसों का लेनदेन ऑनलाइन मतलब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तब हमे बैंक अकाउंट नंबर के साथ बैंक का IFSC Code भी डालना पड़ता है।
IFSC Code की जरूरत क्यो?
भारत में कई बैंक हैं और प्रत्येक बैंक की कई शाखाएँ हैं और उनकी स्थापना भी अलग- अलग स्थान पर हैं। इस स्थिति में सभी बैंकों के ब्रांच को याद नहीं रखा जा सकता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए RBI ने सभी बैंक की ब्रांच को एक Code दिया है।बैंक के किसी भी ब्रांच का पता उस Code के जरिए किया जा सकता है।
IFSC कोड कितने अंकों का होता है?
IFSC कोड 11 अंकों का होता है। IFSC Code में पहले चार अक्षर बैंक के नाम को दर्शाते हैं।
यह भी जानिए :---GST रजिस्ट्रेशन क्या है? यह क्यों जरूरी होते हैं?
IFSC Code का इस्तेमाल कब किया जाता हैं?
IFSC Code का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन/भुगतान के दौरान किया जाता है। IFSC कोड का इस्तेमाल नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) में कर सकते हैं।
यह भी जानिए: Cyber Insurance किसे कहते हैं? इससे क्या लाभ होता है?
IFSC Code का पता कैसे लगाए?
IFSC Code का पता आप संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर, बैंक अकाउंट की पासबुक और चेक बुक के जरिए कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट के पासबुक के पहले पेज पर आपका अकाउंट नंबर, पता, ब्रांच कोड, आईएफएससी कोड और खाताधारक का नाम जैसी जानकारियां उपलब्ध रहती हैं।
MICR कोड का पूरा नाम क्या होता है?
MICR कोड का पूरा नाम (Magnetic Ink Character Recognition) होता है।
यह कैरेक्टर रिक्निशन पर आधारित होता. MICR कोड का इस्तेमाल बैंक की चेक बुक पर होता है। किसी चेक पर नीचे की तरफ कुछ नम्बर लिखे होते हैं जो MICR कोड होता हैं।
एमआईसीआर कोड चेक पर मैग्नेटिक इंक से प्रिंट होता है। इससे मुख्य रूप से एक सिक्योरिटी बारकोड की तरह ट्रांजैक्शन को प्रोटेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है।
यह भी जानिए जानिए TDS और TCS किसे कहते हैं? इनकी full Form क्या है? Form 16और Form 16 A में क्या अंतर है? Assesment Year किसे कहते हैं?
MICR कोड कितने अंको का होता हैं?
MICR कोड 9 अंको का होता है।प्रत्येक बैंक के ब्रांच का अपना अलग MICR कोड होता है। MICR कोड के 9 अंकों में पहले 3 अंक शहर का नाम दर्शाते हैं।अगले 3 अंकों में बैंक का नाम दिया रहता है और अंतिम 3 अंक बैंक ब्रांच के बारे में होते हैं।
No comments:
Post a Comment