जीएसटी रजिस्ट्रेशन क्या है? यह क्यों जरूरी है? इसमें आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है? इसके लाभ क्या है?What is GST registration? Why is this important? What is the process of application registration in this? What are its benefits? - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Tuesday, October 27, 2020

जीएसटी रजिस्ट्रेशन क्या है? यह क्यों जरूरी है? इसमें आवेदन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है? इसके लाभ क्या है?What is GST registration? Why is this important? What is the process of application registration in this? What are its benefits?

 जीएसटी रजिस्ट्रेशन क्या है? यह क्यों जरूरी है? इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है? इसके लाभ क्या है?What is GST registration? Why is this important? What is the process of application registration in this? What are its benefits?

What is GST registration? Why is this important? What is the process of application registration in this? What are its benefits?
GST- Goods abs Services Tax


 GST (Goods and Service Tax) वस्तु एवं सेवा कर एक अप्रत्यक्ष कर है। इसे 1 जुलाई 2017 को  पूरे भारत में लागू किया गया था।

  जीएसटी को लागू करने का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में एक समान कर लागू करना था। देश में सभी करदाताओं को जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है क्योंकि जीएसटी में सभी प्रकार के कर शामिल हैं।

जीएसटी पंजीकरण आमतौर पर 2-6 कार्य दिवसों के बीच होता है। 

 जानिए TDS और TCS किसे कहते हैं? इनकी full form Form क्या है? Form 16और Form 16 A में क्या अंतर है?   Assesment Year किसे कहते हैं?

जानिए ऐसी 5 websites कौन सी है जिनसे आप घर बैठे फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं।

जीएसटी(GST)रजिस्ट्रेशन किसकेे लिए अनिवार्य है


  • जिन कंपनियों और इकाइयों का सालाना टर्न ओवर 40 लाख  (NE और पहाड़ी राज्यों के लिए 10 लाख रुपय) से अधिक है उन्हें एक सामान्य करदाता के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। इसी को ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन कहते हैं।
  •  कई कारोबार में जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बिना व्यापार करना अपराध माना जाता है और यदि पकड़े गए तो फिर भारी जुर्माना भी भरना पड़ता है।
  •  जो व्यापारी पहले से सर्विस टैक्स के दायरे में आते थे वह सभी जीएसटी के  दायरे में भी आते हैं। 
  • वस्तुओं एवं सेवाओं की  सप्लाई एवं वितरण करने वाले।
  •  ई-कॉमर्स के माध्यम से वस्तुओं एवं सेवाएं  प्रदान करने वाले। 
  • व्यक्तिगत करदाता
  •  एजेंटों और ई-कॉमर्स एग्रीगेटर 

जीएसटी(GST) रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक कागजात

What is GST registration? Why is this important? What is the process of application registration in this? What are its benefits?
GST-Goods and Services Tax


  •  जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास 
  • Pan number
  • Aadhar number,  
  • व्यवसाय पंजीकरण या निगमन प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफर्स के साथ प्रमोटरों / निदेशक की पहचान और पते का प्रमाण
  • व्यवसाय के स्थान का address proof
  • Bank Account  Statement/Canceled cheque 
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के लिए प्राधिकरण / बोर्ड संकल्प पत्र

  • जीएसटी ने विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए एक  समान कर कानून बनाया हैं जिससे उद्योगों के लिए काम करना आसान हो गया है।
  • जीएसटी ने भारत जीडीपी को बढ़ाने में मदद की है । 
  • सभी करदाता जीएसटी पोर्टल के माध्यम से online पंजीकरण, रिटर्न दाखिल करना और कर का भुगतान  कर सकते हैं । 
  •  जीएसट ने कर से संबंधित अपराधों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया है। 
  • अब जीएसटी के कानून का पालन सभी ई-कॉमर्स क्षेत्र, पैन- इंडिया को करना होता है। 
  • जीएसटी में राज्यों के बीच मालों के आदान-प्रदान सेसंबंधित जटिलताओं को भी समाप्त कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post