RBI रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को लेकर दिसम्बर 2020 से क्या बदलाव करने जा रहा हैं? What changes are going to be made in December 2020 regarding the RBI Real Time Gross Settlement (RTGS) system?
पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नई सुविधाओं का ऐलान करता रहता है।
कोरोना काल में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग बढा़ है।इसे और आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। अगले महीने से बैंक पैसों के लेन-देन से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव करने जा रहे हैं।
यह बदलाव हैं रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम दिसंबर 2020 से 24 घंटे, सातों दिन चालू रहेंगे। इसकी घोषणा आरबीआई ने अक्तूबर 2020 में ही की थी। दिसंबर 2020 से ग्राहकों को बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक के खुलने और बंद होने का इंतजार नहीं करना होगा।
यह भी जानिए 👇
Cyber Insurance किसे कहते हैं? इससे क्या लाभ होता है?
RTGS से संबंधित वर्तमान स्थिति
वर्तमान स्थिति में ग्राहकों के लिए RTGS सिस्टम की टाइमिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है। दूसरे और चौथे शनिवार को, जब बैंक की छुट्टी होती है, तब यह सुविधा भी बंद रहती है। इसके साथ ही रविवार को भी यह सेवा बंद रहती है।
RTGS सिस्टम के लिए न्यूनतम राशि
RTGS सिस्टम के तहत पैसा ट्रांसफर करने के लिए न्यूनतम राशि दो लाख रुपये है। वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। मतलब आप दो लाख रुपये से कम आरटीजीएस से ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
क्या है RTGS?
RTGS का मतलब है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम। 'रियल टाइम' का मतलब है तुरंत पैसों का स्थानांतरण एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में। मतलब जैसे ही आप पैसा ट्रांसफर करें, कुछ ही देर में वह खाते में पहुंच जाए। RTGS के जरिए जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है।
RTGS की सुविधा का शुल्क कितना हैं?
जून 2019 को आरबीआई ने आम जनता के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS )और नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए होने वाला लेनदेन निशुल्क कर दिया था।
यह भी पढ़ें 👇
यह भी पढ़ें 👇
No comments:
Post a Comment