सीएम योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक तोहफा देते हुए की निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर की शुरुआत Free Abhyudaya Coaching Center launched in Uttar Pradesh: CM Yogi
उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विभिन्न प्रकार की नई योजनाओं का शुभारंभ करते रहते हैं।इसी श्रृंखला के तहत उत्तर प्रदेश के 71वें स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक तोहफा देते हुए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर शुरू करने का अभियान चलाया हैं। इसके तहत उत्तर प्रदेश के सभी
अट्ठारह मंडल मुख्यालयों में निशुल्क अभ्युदय कोचिंग सेंटर खुलेंगे।
जानिए यूपीपीएससी एक साल(2020-2021) में कौन सी 16 परीक्षाओं का आयोजन करेगा
अभ्युदय कोचिंग सेंटर में बसंत पंचमी 16 फरवरी से अपना कार्य शुरू कर देगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने युवाओं को नया मंच देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 30000 युवा प्रयागराज व राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे थे। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के दौरान सभी युवाओं को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। तभी यह निश्चय किया गया था कि प्रदेश में ही ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में प्रदेश के युवाओं को कोचिंग के लिए अपने जिले या प्रदेश से बाहर ना जाना पड़े। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु बसंत पंचमी के दिन से सरकार पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालयों पर अभ्युदय कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रही है।
Astrologer कैसे बने? Astrology के क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाएं?
एनिमेटर कैसे बने? एनिमेशन के क्षेत्र में किस प्रकार कैरियर बना सकते हैं?
MBBS डाक्टर कैसे बने? इसके लिए क्या योग्यता चाहिए? पूरी जानकारी
अभ्युदय कोचिंग सेंटर कहां स्थापित किए जाएंगे?
अभ्युदय कोचिंग सेंटर, राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के भवनों में संचालित किए जाएंगे। इन सेंटर में NEET, JEE NDA,CDS, UPSC के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
अभ्युदय कोचिंग देश की सबसे अच्छी कोचिंग व्यवस्था होगी। जहां पर उत्तर प्रदेश के अधिकारी अपनी सेवाएं देंगे। इसके लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया जा रहा है। यहां से विद्यार्थी वर्चुअल कोचिंग भी प्राप्त कर सकेंगे।
अभ्युदय कोचिंग सेंटर में शुरुआती दौर में भारतीय प्रशासनिक सेवा,पुलिस सेवा के लिए कोचिंग दी जाएगाी।फिर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी शुरू की जाएगी।
अभ्युदय कोचिंग सेंटर में इसके अतिरिक्त इंजीनियरिंग, मेडिकल (NEET)और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी निशुल्क कोचिंग दी जाएगाी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि प्रतियोगियों को अपने ही प्रदेश में शिक्षा का उचित अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी अपने जिले और प्रदेश में होगी तब उन्हें अपना जिला और प्रदेश छोड़कर दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा।
पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग से आप अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं?
अभ्युदय कोचिंग सेंटर के लिए सॉफ्टवेयर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभ्युदय कोचिंग सेंटर में निशुल्क कोचिंग देने से संबंधित एक सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार करवाया जा रहा है।
अभ्युदय कोचिंग सेंटर से घर बैठे भी तैयारी करे
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अक्सर छात्रों को दूसरे शहर जाना पड़ता है। लेकिन ऐसा करने में सभी छात्र सक्षम नहीं होते। कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो दूसरे शहर में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। ऐसे छात्रों के लिए यह सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है जिससे वे अपने घर में ही रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
यह भी जाने 👇
शहद का व्यापार कैसे शुरू करें?How to start Honey Making Business
यह भी जाने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्या है? इसकी क्या विशेषताएँ है?
जानिए उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में बनने वाली फिल्म सिटी में क्या सुविधाएं होंगी?
स्वास्थ्य बीमा नियम में 1 अक्टूबर से कौन से बदलाव हुए हैं? इनका आप पर क्या असर होगा?
राजदूत और उच्चायुक्त में क्या अंतर होता है? राष्ट्रमंडल में कौन से देश सम्मिलित हैं?
No comments:
Post a Comment