नीम्बू का तेल बनाने की विधि ( Recipe of lemon oil) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Wednesday, April 1, 2020

नीम्बू का तेल बनाने की विधि ( Recipe of lemon oil)

नींबू का तेल बनाने  की विधि



बाजार में कई तेल हैं जिनका उपयोग विभिन्‍न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। नींबू तेल भी एक प्रकार का  तेल (essential oil ) है, जिसका उपयोग बालों, त्‍वचा और विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने के लिए  किया जाता है।
जानिए घर पर एलोवेरा का ऑयल कैसे बनाया जाता है? और यह बालों और त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है?

नींबू तेल बनाने की विधि (Recipe of lemon oil)

 नींबू तेल बनाने की विधि बहुत ही सरल है। आप किसी अन्‍य तेल का उपयोग करके नींबू की सहायता से घर पर ही नींबू तेल बना सकते हैं।


 आइए जाने नींबू तेल कैसे बनाया जाता है।


Peel of  lemon
Peel off lemon

सामाग्री (Ingredients )

एक कांच का बर्तन , 8-10 नींबू के  छिलके ,जैतून का तेल,airtight bottle

विधि:--
  • 1. नींबू के छिल्‍के को बारीक काट कर एक कटोरी में रखें।अब इन छिलकों को 
  • कांच के छोटे बर्तन  में रखें।

  • 2. अब इस बर्तन में  को जैतून का  तेल(Olive oil) भर दें।

  • 3. इस बर्तन  को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्‍त मात्रा में सूर्य की धूप आती हो।

  • 4. इसे कुछ दिनो तक धूप वाली जगह पर ही रखे रहने दें लेकिन 1-2 दिन में बर्तन  को हिलाते रहें।

  • 5. कुछ दिनों के बाद आप इसे छननी की सहायता से छान लें। आपका नया और प्रभावशाली नींबू का तेल तैयार है।

  • Lemon oil 
    आप नींबू के तेल को कमरे के तापमान में किसी वायूरोधी (airtight )बोतल में भर कर रख सकते हैं।



  • नींबू के तेल के नुकसान (Drawbacks of lemon oil)

  • ऐसा कहा जाता है कि यदि औषधी(medicine ) को भी अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो यह नुकसान का कारण हो सकती है। ऐसा ही नींबू के तेल के साथ है।
    • त्‍वचा पर इसे बहुत ही कम मात्रा में और पतला (dilute) कर के उपयोग में लेना चाहिए नहीं तो यह त्‍वचा को नुकसान (harm ) भी पहुंचा सकता है।
    • यदि आप किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें।
    • गर्भ धारण करने वाली(pregnant)   और  शिशु को स्तनपान(feeding)  कराने वाली स्त्रियों को नींबू के तेल का सेवन करने से बचना चाहिए।
    •  नींबू का तेल पूरी तरह से कार्बनिक है और इसका उपयोग करने पर कोई विशेष दुष्‍प्रभाव नहीं होते हैं। लेकिन यदि अधिक मात्रा में इसका सेवन किया जाए या त्‍वचा पर अधिक मात्रा में इसका उपयोग किया जाए तो संभव है कि इसके कुछ नुकसान भी हों।

    •  यह भी जानिए नींबू के तेल के क्या फायदे हैं ?यह किस काम आता है?


    • जाने  नींबू की काली चाय पीने के क्या फायदे होते हैं ?

  • जिन लोगों को नींबू या इस प्रकार के फलों से संवेदनशीलता(allergy) होती है उन्‍हें नींबू के तेल का उपयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post