फ्री में कोडिंग कैसे सीखे ( How to learn free coding ) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Sunday, October 11, 2020

फ्री में कोडिंग कैसे सीखे ( How to learn free coding )

 फ्री में कोडिंग कैसे सीखे?(How to learn free coding)



एक समय था जब आपको कोडिंग सीखने के लिए इंस्टिट्यूट या कॉलेज में मोटी फीस देनी होती थी। लेकिन इंटरनेट के जमाने में अब सब कुछ सीखना आसान हो गया है और लगभग फ्री भी हो गया है। अब zero investment के साथ आप कुछ भी सीख सकते हैं। आप Artificial Intelligence Expert, Blogchain Developer, App Developer, Website Manager/Developer या Video Editor  बनना चाहते  है तो आप बिना किसी निवेश के आसानी से बन सकते हैं लेकिन यदि आप डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन में भी कुछ फीस देनी पड़ेगी। 

यदि आपके पास किसी भी चीज का skill है, तो आप आसानी से कहीं पर भी जाॅब  पा सकते हैं या अपना काम भी शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।इबलिए आपको पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Animation के क्षेत्र में नौकरी के अवसर

 वर्तमान समय इंटरनेट का का समय है इसीलिए आप इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल करके बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपने life में success हो सकते हैं।

इस लेख में हम आपको ऐसी 5 websites बताएंगे जिनसे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं। इन सभी websites में  आपको जो भी वेबसाइट पसंद हो आप उसके Rules & Regulations को फॉलो करते हुए  सीख सकते हैं । रोज कम से कम एक-दो घंटे यदि आप सीखने में समय देते हैं तो आप निश्चय ही जो बनना चाहते हैं वह बन सकते हैं।

Internet Banking करते समय किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए?

5 websites जिनसे आप फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं। (Best 5 Websites to learn coding in free)

1.BitDegree Website 


B


BitDegree  एक ऐसा Website है जहां पर आप HTML, CSS, Java Script, SQL,PHP, Solidity, Crom Dev Tools ,C++,C , Pythons और न जाने कितनी languages को सीख सकते हैं। 

 इस वेबसाइट में 4000 से भी अधिक Live code examples  हैं जिनका आप use कर सकते है।

2,500 से  अधिक User created examples हैं जिनका use आप फ्री में  कर सकते हैं ।

850 से अधिक detailed Theory  Articles जो आपको मदद करेगा आसानी से कोडिंग सीखने में।

 तो आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कोई भी language  सीख सकते हैं।

2.coursera.org


यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप कई सारे कोर्स को फ्री में सीख सकते हैं।

इस वेबसाइट से आप HTML, CSS, Java Tools, C++, C, Pythons, Introduction to Programming  और भी बहुत कुछ जो आप सीखना चाहते हैं इस वेबसाइट से सीख सकते हैं लेकिन यदि आप किसी भी कोर्स से रिलेटेड कोई सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यहां पर कुछ पैसे देने होंगे। Languages के अलावा आप निम्नलिखित कोर्स भी फ्री में सीख सकते हैं ।

Course 1.    Front -End Web UI Frameworks and Tools:.Bootstrap 4

 Course 2. Front -End JavaScript Frameworks   :Angular

  Course 3.   Multiplatform Mobile App Development with Web Technology : Ionic and Cordova 

 Course 4.    Multiplatform Mobile App Development with Native Script 

3.Codecademy 



यह दुनिया की सबसे बड़ी अग्रणी वेबसाइट है जो आपको कोडिंग कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। आप इस website पर जाकर आसानी से coding सीख सकते हैं। 

यह वेबसाइट भी आपकी कोडिंग स्किल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है। HTML, CSS, python, JavaScript, Java, SQL, C++, PHP, BestvShell, Ruby  आदि कई सारी लैंग्वेज को आसानी से सीख सकते हैं फ्री में

4.edx.org 


यह एक ऐसा  website है जहाँ पर आप फ्री में कोई भी Computer Science Course कर सकते हैं।HTML, CSS, python, JavaScript, Java, SQL, C++, PHP, BestvShell इन सभी languages को आसानी से सीख सकते हैं । इससे  आप
 Artificial Intelligent 
Computational Thinking using Python
Computer Science for Web Programming
Introduction to Computer Science 
Front-End Web Developer 
Introduction to Python Programming 
सभी एकदम फ्री में  सीख सकते हैं ।

5. KhanAcademy 





इस website से आप हिन्दी में भी coding सीख सकते हैं। इससे आप Physics ,Chemistry, Bio और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं ।जिन लोगों को हिन्दी में सीखना आसान रहता हैं उनके लिए यह बढ़िया website हैं। आप यहाँ पर coding के लिए कई languages जैसे HTML, CSS, python, JavaScript, Java, SQL, C++, PHP को शुरुआत से सीख सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post