एनिमेशन के क्षेत्र में नौकरी के अवसर ( Job opportunities in the field of animation) - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Friday, October 9, 2020

एनिमेशन के क्षेत्र में नौकरी के अवसर ( Job opportunities in the field of animation)

 एनिमेशन के क्षेत्र में नौकरी के अवसर (Job opportunities in the field of ANIMATION)



एनिमेशन (Animation) का क्षेत्र वर्तमान समय में तेजी से विकास कर रहा है। युवाओं को भी एनिमेशन का क्षेत्र बहुत आकर्षित कर रहा है। यह मीडिया और मनोरंजन से जुड़ा क्षेत्र है जो कभी मंदा नहीं होता। यह रचनात्मक ललित कला, स्केचिंग आदि पर निर्भर करती है इसीलिए इसमें वही लोग करियर बना सकते हैं जो रचनात्मक हो तथा जिन का प्रस्तुतीकरण अच्छा हो।घंटों एक ही प्रोजेक्ट पर लगातार काम करने तथा कुछ नया करने की लालसा क्षेत्र में आप को सफल बना सकती है।

टीवी, पत्रिका, अखबार, होर्डिंग, कम्प्यूटर आदि सभी मल्टीमीडिया के सहारे चल रहे है। इसी से संबंधित एनिमेशन (Animation)  का क्षेत्र भी विकास कर रहा हैं ।

भारत में एनिमेशन (Animation) का बड़ा बाजार विकसित हो चुका हैं। आने वाले समय में लगभग 70% जाॅब मल्टीमीडिया से होंगे, इसीलिए छात्र इस क्षेत्र में अवसर की तलाश कर सकते हैं । 


You can find Career Opportunity in Astrology Field?How can you become astrologist


Read it also:- How to become a Radio Jockey?


Internet Banking करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?


शहद का व्यापार कैसे शुरू करें?How to start Honey Making Business 


एनिमेशन के फील्ड में काम करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?What qualifications should be required to work in the field of animation?

एनिमेशन (Animation) के फील्ड में काम करने के लिए आपकी इसमें रूचि होनी चाहिए।आप 10+2 के  बाद में  आप निम्नलिखित courses में से किसी में भी  दाखिला ले सकते हैं:-

 Bachelor in Animation 

BA in Multimedia

 Certificate in 3D Studio Max

Certificate in MAYA

Certificate in Web Designing 

Certificate in Graphics Designing

 Diploma in Broadcast Animation 

Diploma in Classical Animation 

Advance Diploma in Digital Animation

 PG Diploma in Graphics and Animation 

इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके अंदर रंग, आकार, व अनुपात की अच्छी समझ होनी चाहिए। एक ऐनिमेटर को लेखक, वाॅयस ओवर एक्टर, Sound technician ,Music Composer के साथ तालमेल बैठाना पड़ता हैं ।


What are Career Opportunity in Hotel Industries?


Know about India-Physical Features of India


UPPSC  संभागीय निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए क्लिक करें


 एनिमेटर बनने के बाद आप कहां नौकरी कर सकते हैं?Where can you work after becoming an animator?


एक एनिमेटर बनने के बाद आप मनोरंजन के क्षेत्र जैसे टीवी, फिल्म, म्यूजिक विडियो, वीडियो गेम कंपनियों ,विज्ञापन कंपनियों और कम्प्यूटर के क्षेत्र में काम कर सकते हैं । आप Cleanup Artist, Junior Artist  Assistant Animator, Character Designers ,Background Artist ,Story board Artist, Visualizer, 2D & 3D digital Animator, Video Editor ,Game Programmer, Director बन सकते हैं। 


2D & 3D Digital Animation में क्या अंतर हैं? 


2D Animation में सिर्फ दो एक्सिस( X,Y) पर काम करते हैं।इसका सबसे पहले प्रयोग वाल्ड डिजनी ने किया था। पहले कंप्यूटर ना होने से अलग-अलग सीट पर 20- 22 कार्टून हाथ से बनाकर कैमरे को चला दिया जाता था। अब कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर के द्वारा कार्टून तैयार किए जाते हैं।भारत की पहली एनिमेशन (Animation)  फिल्म हनुमान 2D एनीमेशन की देन है।

 3D एनिमेशन (Animation) , सॉफ्टवेयर आधारित पाठ्यक्रम है जिसमें 3D स्टूडियो मैक्स, माया, सॉफ्ट इमेज आदि प्रमुख है। आजकल कैरेक्टर एनिमेशन का जमाना है इसमें इंसान बना कर उसमें गति प्रदान की जाती है।


वेतनमान


 अधिकांश कंपनियां एनिमेटर ग्रेड P1, P2, P3,P4 और P5 के आधार पर वेतन देती हैं। इनमें नए आने वाले युवाओं को P5  ग्रेड का एनिमेटर माना जाता है उन्हें ₹ 12000 ₹15000 प्रति माह वेतन मिलता है।


एनिमेशन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन से हैं? 


एनिमेशन (Animation)  का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान निम्नलिखित हैं :-

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी         www.jmi.ac.in

 माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी                www.mcu.ac.in

टीजीसी एनिमेशन एण्ड मल्टीमीडिया             www.tgcindia com

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post