नकसीर के रोकथाम के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies to get rid from Nose Bleeding)
Nose bleeding |
कई बार गर्मी या अन्य किसी कारण से लोगों की नाक से अचानक खून आने लगता है।जिसे सामान्य भाषा में नकसीर कहा जाता है।नकसीर के कई कारण जैसे एलर्जी होना, नाक में चोट लगना, ज्यादा गर्मी आदि होते हैं।
हमारी नाक के अंदर बहुत सी छोटी-छोटी खून की नलिका होती हैं। इनमें कुछ समस्या हो जाने पर नाक से खून आना शुरू हो जाता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की जानकारी होना आवश्यक हैं जिससे नकसीर होने पर आप उसकी रोकथाम घरेलू सामग्री से कर सकेे।इस लेेख में हम आपको कुछ घरेलू उपचारों की जानकारी प्रदान करेंगे।
ठंडा पानी या बर्फ से नाक की सिकाई करना
नाक से जब अचानक खून निकलने लगे तब आप बर्फ का पानी या बर्फ से नाक की सिकाई कर सकते हैं। क्योंकि ठंडी चीज़े खून के बहाव को कम कर देती हैं जिससे नाक से खून आना बंद हो जाता हैं। नाक की सिकाई करने के लिए सबसे पहले एक महीन कपड़े में बर्फ के टुकड़े रखिए फिर जिस व्यक्ति के नाक से खून बह रहा है उसका सिर पीछे की ओर झुका कर उसकी नाक पर बर्फ वाले कपड़े से सिकाई करें। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि नाक से खून बहना बंद हो जाएगा।ठंडा पानी सिर पर डालने से भी नाक से खून निकलना बंद हो जाता हैं।
यह भी पढ़ें :- किन घरेलू उपचारों से कब्ज दूर कर सकते हैं?
कौन से खाद्य पदार्थ का सेवन करने से हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है?
लिकोरिया या सफेद पानी की समस्या की रोकथाम करने में कौन से घरेलू उपाय कारगर है?
प्याज का प्रयोग
प्याज भी नकसीर में लाभदायक है। नकसीर की समस्या होने पर प्याज का टुकड़ा सूंघने या प्याज को पीस कर उसका रस नाक में डालने से खून निकलना बंद हो जाता हैं ।
शीशम के पत्तो का रस
नकसीर में शीशम के पत्ते को पीसकर उनका रस निकालकर नाक में डालने से खून निकलना बंद हो जाता है। इसके अलावा यदि आप शीशम पत्तों का रस का प्रतिदिन सेवन करते हैं तो इससे नकसीर की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
मधुमेह को नियंत्रित करने के घरेलू उपाय कौन से हैं?
रोग प्रतिरोधक शक्ति क्या है? इसे स्वाभाविक रूप से कैसे बढ़ाया जा सकता है?
क्या आप भी अनार के छिलके फेंक देते हैं ?जानिएअनार के छिलकों के अद्भुत फायदे क्या हैं?
नमक का पानी
नमक का पानी भी नकसीर रोकने का कारगर उपाय है। इसके लिए बस आप आधा कप पानी में चुटकी भर नमक डालें। अब इस मिश्रण की कुछ बूंदें नाक
में डालें। ऐसा करने से नाक के अंदर की झिल्ली को नमी मिलेगी। साथ ही चंद मिनटों में नाक से खून निकलना भी बंद हो जाएगा।
धनिया की पत्तियां
धनिया की पत्ती नाक से खून रोकने का कारगर उपाय है। इसके लिए बस आप धनिया की पत्तियों को पीस लें और उसे माथे पर लगाएं। ऐसा करने से माथे को ठंडक मिलेगी और खून जल्द ही रुक जाएगा।
तुलसी
तुलसी भी नाक से खून रोकने का सबसे कारगर उपाय है। जैसे ही आपकी नाक से खून बहे तो तुलसी की 4 से 5 पत्तियों को धीरे धीरे चबाएं। इससे कुछ देर में ही नाक से खून निकलना बंद हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment