उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में शामिल Uttar Pradesh among the top five Employment-generating States - DailyNewshunt

News in Hindi,English,Health,Homemade Remedies, Education,Life Style and Spiritual View

Breaking

Featured

Tuesday, December 8, 2020

उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में शामिल Uttar Pradesh among the top five Employment-generating States

  उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में शामिल (Uttar Pradesh included among the top five Employment-generating States)


उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में शामिल Uttar Pradesh among the top five Employment-generating States


कोरोना जैसी वैश्विक आपदा भी उत्तर प्रदेश की तरक्की की उड़ान में बाधक नहीं बन सकी। दूरदृष्टि, साफ नियत और दीर्घकालिक रणनीति से उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा काल में भी रोजगार देने का रिकॉर्ड रच दिया। 

जारी आंकड़ो के मुताबिक योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में लोगों को रोजगार के लगभग 1.90 करोड़ अवसर प्रदान किए हैं ।आपदा को अवसर बनाते हुए 3.6 लाख स्वयं सहायता समूहों के जरिए प्रदेश की 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को काम दिया गया है।


आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश योजना


 आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश योजना के सफल संचालन द्वारा भी रिकॉर्ड संख्या में रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। वृहद एवं सूक्षम, लघु तथा मध्यम उद्यमों के माध्यम से भी 40 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया गया। दूसरे प्रदेशों से लौटे कामगारों सहित सर्वाधिक 90 हजार लोगों ने प्रतिदिन मनरेगा में काम किया। 

रोजगार और आर्थिक मोर्चे पर इस बड़ी सफलता के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तैयार की गई रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शीर्ष 5 में जगह बनाई है।

यह भी जाने 👇

RBI रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को लेकर दिसम्बर 2020 से क्या बदलाव करने जा रहा हैं? 


किस भारतीय शिक्षक को "ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार" प्राप्त हुआ? 


प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर पैकेज योजना 


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर पैकेज योजना से हर जिले को लाभ पहुंचाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कुल 6,40,142 नई इकाइयां शुरू हुई हैं जिनमें कुल 25,60,768 लोगों को रोजगार दिया गया।2,57,348 मजदूर ऐसे थे जिन्हें पहले से चल रही 8,07,537 इकाइयों में ही रोजगार मिल गया। दूसरे राज्यों से लौटे कामगारों  की स्किल मैपिंग कराई गई और उनकी हुनर के अनुसार उन्हें रोजगार भी दिया गया।


यह भी जाने :-   2020 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे मिला?

भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव गांगेय डॉल्फिन के बारे में पूरी जानकारी



 आरबीआई ने एमएसएमई सेक्टर में उपलब्ध कराए गए रोजगार और रोजगार के अवसरों के आधार पर देश के सभी राज्यों के प्रदर्शन का आकलन किया और उसकी रिपोर्ट तैयार की है।

 आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना संकटकाल में योगी सरकार के रोजगार सृजन के आंकड़ों को शामिल किया है इसके मुताबिक एम एस एम ई के माध्यम से रोजगार दिलाने के मामले में उत्तर प्रदेश ने  राजस्थान, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्य को पछाड़ दिया है। 

कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में दूसरे राज्यों में कार्यरत 40 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का बड़ा फैसला करने के साथ ही योगी सरकार ने उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की चुनौती भी पूरी की है।

No comments:

Post a Comment

right column

bottom post